उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र के अरतौनी गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक के साथ न केवल हत्या का प्रयास किया गया बल्कि उसे मरा...
आगरा से सन्न करने वाली खबर : जमीन में दफन युवक की कुत्तों ने बचाई जान, पढ़िये दिलचस्प मामला...
Aug 01, 2024 19:44
Aug 01, 2024 19:44
जानिए पूरा मामला
रूपकिशोर नामक 24 वर्षीय युवक को पहले गांव के दबंगों ने घर से बुलाया। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब रूपकिशोर ने एक युवक द्वारा दी गई गाली-गलौज का विरोध किया। यह बात आरोपियों को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने पूर्वाग्रह के तहत रूपकिशोर को पीटने का प्लान बना लिया। रात के समय आरोपियों अंकित, गौरव, करन और आकाश ने उसे खेतों की ओर ले जाकर बेरहमी से पीटा और फिर रस्सी से उसका गला घोंट दिया।
कुत्तों से बची युवक की जान
आरोपी रूपकिशोर को मरा समझकर एक गहरे गड्ढे में दफना कर मौके से फरार हो गए। हालाँकि, रात के समय कुत्तों ने गड्ढे की गए और वहां खुदाई शुरू कर दी। कुत्तों ने गड्ढे में दफन युवक को नोंचना शुरू किया, जिससे युवक को होश आया। दर्द और डर के मारे रूपकिशोर ने किसी तरह से खुद को बाहर निकाला और वहां से भागकर पास के गांववालों से मदद मांगी।
मां ने दर्ज कराया मुकदमा
रूपकिशोर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। उसकी मां रामवती ने इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि घटना की जड़ एक मामूली विवाद से शुरू हुई थी, जो अब गंभीर रूप ले चुकी है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Also Read
30 Oct 2024 03:00 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत राम वेद हॉस्पिटल में तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे.... और पढ़ें