Agra News : जीआरपी ने ऑपरेशन मुस्कान में पांच बच्चों को परिजन को सौंपा, जानें पूरा मामला

जीआरपी ने ऑपरेशन मुस्कान में पांच बच्चों को परिजन को सौंपा, जानें पूरा मामला
UPT | जीआरपी ने ऑपरेशन मुस्कान में पांच बच्चों को परिजन को सौंपा।

Jan 14, 2025 21:15

रेलवे यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के साथ-साथ अपने परिजनों से किसी कारण वश खोए हुए बच्चों को मिलाने का अनुपम कार्य भी करती दिखाई दे रही...

Jan 14, 2025 21:15

Agra News : रेलवे यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के साथ-साथ अपने परिजनों से किसी कारण वश खोए हुए बच्चों को मिलाने का अनुपम कार्य भी करती दिखाई दे रही है। रेलवे द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत ऐसे खोए हुए बच्चों को मिलने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ऑपरेशन मुस्कान के नेतृत्व में कड़ी मेहनत करते हुए बालगृहों में मिले गुमशुदा 05 बच्चों को उनके परिवारीजनों को खोजकर बच्चों को उनके सुपुर्द किया।
 

 
5 बच्चों में से 2 बच्चे हैं दोस्त
बताते चलें कि रेलवे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत ट्रेनों में भूल से छूटे हुए बच्चों, घर से भाग कर आए हुए बच्चे या अन्य मामलों में ट्रेनों के अंदर मिले नाबालिक बच्चों को लेकर उन्हें उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में यह 5 बच्चे भी शामिल हैं, इन 05 बच्चों में से 02 बच्चे दोस्त हैं जो मुस्कान टीम को अपना घर बालगृह दिल्ली में मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घर घूमने आए थे और भटक गए। ये बच्चे थाना शाहगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश के हैं, और इनके संबंध में एफआईआर 537/24 धारा- 137(2) बीएनएस पंजीकृत है। 
उन्होंने बताया कि इनमें से एक बच्चा जो थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के संबंध में सी प्लान के माध्यम से मोबाइल नंबर प्राप्त कर परिजनों को जानकारी दी गई। 01 बच्चा जो टीम को ओ.डी.आर.एस. बालगृह दिल्ली में मिला, पूछताछ में बताया कि वह लखनऊ हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है और एक लड़के से लड़ाई होने के बाद भाग आया। उसने बताया कि वह उन्नाव के एक गांव का रहने वाला है। टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए सी प्लान के माध्यम से मोबाइल नंबर प्राप्त कर परिजनों को जानकारी दी गई।
बच्चे के बारे में परिजनों को दी जानकारी
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि एक बच्चा मुस्कान टीम को अपना घर बालगृह दिल्ली में मिला, पूछताछ में बताया कि वह थाना नई की मंडी आगरा में रहता है। थाने से संपर्क किया तो कोई जानकारी न मिल सकी, तत्पश्चात सी प्लान के माध्यम से मोबाइल नंबर प्राप्त कर कड़ी मेहनत करते हुए बच्चे के बारे में जानकारी परिजनों को दी गई। ऑपरेशन मुस्कान टीम ने परिजनों को न्यायालय सीडब्ल्यूसी के समक्ष बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बच्चे को उनके परिजनों के सुपुर्द कराया। परिवारीजनों ने अपने-अपने बच्चों को पाकर ऑपरेशन मुस्कान टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बार-बार धन्यवाद दिया।

Also Read

खाली भूमि नहीं, फिर भी हर वर्ष लगाए जा रहे लाखों पौधे, पढ़िये डराने वाला सच...  

15 Jan 2025 11:41 AM

आगरा Agra News : खाली भूमि नहीं, फिर भी हर वर्ष लगाए जा रहे लाखों पौधे, पढ़िये डराने वाला सच...  

हर साल लाखों पेड़ कागजों पर लगाए जाते हैं, फिर भी जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। केंद्र सरकार की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 और 2023 के बीच भारत के वन क्षेत्र में 1,445 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है, जिससे देश का... और पढ़ें