आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये लोग लखनऊ के निवासी थे और मथुरा में अपने 4 साल के बेटे के...
बस चालक की लापारवाही से गई पांच जानें : मुंडन समारोह से लौट रही बस ट्रक से टकराई, चारों तरफ मची चीख-पुकार
Nov 09, 2024 09:50
Nov 09, 2024 09:50
रात के समय में हुआ हादसा
घटना के समय बस में कुल 20 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग मथुरा से लखनऊ लौट रहे थे। जहां वे संदीप के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन संस्कार और दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे फिरोजाबाद जिले की सीमा में उनका वाहन तेज गति से एक खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भयावह था कि बस में फंसे हुए लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
लापरवाही से हुआ हादसा
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अखिलेश भदौरिया के अनुसार दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही प्रतीत हो रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी। जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और वह खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक खड़ा था लेकिन बस चालक की लापरवाही और उसकी निंद्रा की वजह से यह हादसा हुआ।
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में संदीप और उनकी पत्नी बिटना देवी शामिल हैं। इसके अलावा तीन अन्य मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घायलों में नीता, लवशिखा, नैतिक, रितिक, कार्तिक, प्रांशु, सजीवन, गीता, सुशील, शशि देवी, चमचम, सावित्री देवी, आरोही, रिया, पूनम, फूलमती, सारिका और रूबी शामिल हैं। इन सभी का इलाज शिकोहाबाद के अस्पताल में चल रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 07:50 PM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने सघन अभियान चलाते हुए पोस्टर-बैनर जब्त किए और सड़क किनारे अवैध झुग्गी-झोपड़ियां ध्वस्त कर दीं। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है। और पढ़ें