बस चालक की लापारवाही से गई पांच जानें : मुंडन समारोह से लौट रही बस ट्रक से टकराई, चारों तरफ मची चीख-पुकार

मुंडन समारोह से लौट रही बस ट्रक से टकराई, चारों तरफ मची चीख-पुकार
UPT | बस चालक की लापारवाही से गई पांच जानें

Nov 09, 2024 09:50

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये लोग लखनऊ के निवासी थे और मथुरा में अपने 4 साल के बेटे के...

Nov 09, 2024 09:50

Agra News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये लोग लखनऊ के निवासी थे और मथुरा में अपने 4 साल के बेटे के मुंडन संस्कार के बाद लौट रहे थे। दुर्घटना फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 49 पर हुई, जब उनकी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और यूपीडा की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

रात के समय में हुआ हादसा
घटना के समय बस में कुल 20 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग मथुरा से लखनऊ लौट रहे थे। जहां वे संदीप के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन संस्कार और दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे फिरोजाबाद जिले की सीमा में उनका वाहन तेज गति से एक खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भयावह था कि बस में फंसे हुए लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

लापरवाही से हुआ हादसा
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अखिलेश भदौरिया के अनुसार दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही प्रतीत हो रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी। जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और वह खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक खड़ा था लेकिन बस चालक की लापरवाही और उसकी निंद्रा की वजह से यह हादसा हुआ।

मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में संदीप और उनकी पत्नी बिटना देवी शामिल हैं। इसके अलावा तीन अन्य मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घायलों में नीता, लवशिखा, नैतिक, रितिक, कार्तिक, प्रांशु, सजीवन, गीता, सुशील, शशि देवी, चमचम, सावित्री देवी, आरोही, रिया, पूनम, फूलमती, सारिका और रूबी शामिल हैं। इन सभी का इलाज शिकोहाबाद के अस्पताल में चल रहा है।

Also Read

ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

13 Nov 2024 10:45 PM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में सड़क हादसा : ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें