धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। बेकरी में ओवन फटने से 13 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही...
धमाके के बाद का मंजर : बेकरी में आग से झुलसे 13 श्रमिक, चश्मदीद ने बयाँ किया खौफनाक नजारा
Jan 17, 2025 10:30
Jan 17, 2025 10:30
“जैसे भूकंप आ गया हो”- रुद्र प्रताप
घटना स्थल से 50 कदम की दूरी पर रहने वाले निगमकर्मी अतुल प्रताप के बेटे रुद्र प्रताप ने इस भयावह हादसे के बारे में बताते हुए कहा, “धमाका इतना तेज था कि ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। दीवार पर लगी एलईडी गिर पड़ी। हम तुरंत बाहर भागे। बाहर का नजारा दिल दहलाने वाला था। बेकरी के श्रमिकों के कपड़ों से लपटें निकल रही थीं। कोई सीढ़ियों पर पड़ा था तो कोई सड़क पर तड़प रहा था। उनके चीखने-चिल्लाने की आवाजें आज भी कानों में गूंज रही हैं।”
धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी
चाय की दुकान चलाने वाले मोहित और रोहित यादव ने बताया, “बेकरी काफी समय से चल रही थी। अचानक जोरदार धमाका हुआ। श्रमिक आग की लपटों में घिरे हुए बाहर भागते दिखे। उनके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। करीब 10 मिनट बाद दमकल और पुलिस की टीमें पहुंचीं। तब जाकर घायलों को अस्पताल ले जाया गया।”
20 मिनट बाद पहुंची पुलिस और दमकल टीम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग को पहुंचने में 20 मिनट का समय लग गया। इस दौरान घायल श्रमिक सड़क पर ही कराहते रहे। निगम की वर्कशॉप के कर्मचारी, जो पास में अलाव ताप रहे थे, सबसे पहले मौके पर पहुंचे और मदद का प्रयास किया। एक चश्मदीद के मुताबिक, धमाके के बाद टिनशेड टूट गया और बेकरी से धुएं का गुबार उठता रहा।
झुलसे श्रमिकों का इलाज जारी
घटना में झुलसे श्रमिकों को तत्काल घटिया स्थित केपीआईएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशांत धवन ने बताया कि घायल श्रमिकों के चेहरे, छाती और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं। 50 फीसदी से अधिक झुलसे हुए श्रमिकों में से आठ की हालत नाजुक है। इनमें से दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं। छह अन्य आईसीयू में भर्ती हैं, जिनमें से तीन की हालत में सुधार हो रहा है।
विशेषज्ञों की टीम कर रही है इलाज
हॉस्पिटल ने मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर टीम गठित की है। इसमें प्लास्टिक सर्जन, एनेस्थीसियन, सर्जन और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। घायलों की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है। डॉ. राहुल सहाय, डॉ. सोमिका अग्रवाल, डॉ. नमन गुप्ता और डॉ. कृष्णा समेत पैरामेडिकल स्टाफ दिन-रात मरीजों की देखभाल कर रहे हैं।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। बेकरी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। श्रमिकों ने बताया कि ओवन के रखरखाव में लापरवाही की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जांच के आदेश जारी
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बेकरी के मालिक और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। दमकल विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि धमाके की वजह गैस लीक थी या ओवन में कोई तकनीकी खराबी।
Also Read
17 Jan 2025 05:47 PM
फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद में जनपद इटावा के उसरहार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने कानपुर देहात में तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा... और पढ़ें