राजधानी लखनऊ में आगामी 25 जनवरी से राज्य स्तरीय टेनिस रैकिंग टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसमें यूपी के 150 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Lucknow News : राज्य स्तरीय टेनिस रैकिंग टूर्नामेंट 25 जनवरी से, प्रदेश भर के उम्दा खिलाड़ी करेंगे जोर-आजमाइश
Jan 17, 2025 19:24
Jan 17, 2025 19:24
टूर्नामेंट में 150 से अधिक खिलाड़ी में लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंट संयोजक पवन सागर ने शुक्रवार को बताया कि आठ दिवसीय टूर्नामेंट में पुरुष और महिलाओं के एकल व युगल के मुकाबलों के अलावा आयु वर्ग में भी स्पर्धाएं होंगी। इसमें अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-1 और अंडर-18 आयु वर्ग में बालक-बालिका एकल और युगल वर्ग में मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश के 150 से अधिक उम्दा खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाने उतरेंगे। इसमें प्रदेश के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। खेल प्रेमियों को रोमांचक मैच में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर महत्वपूर्ण रैंकिंग प्वाइंट भी मिलेंगे।
प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों को मिलेगा मंच
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और पेशेवर स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए एक का मंच प्रदान करेगा। यह न केवल खिलाड़ियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को टेनिस के प्रति प्रेरित करने और जमीनी स्तर पर इस खेल को प्रोत्साहन देने का भी काम करेगा।
Also Read
18 Jan 2025 12:00 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। और पढ़ें