आगरा को तोहफा : 343 करोड़ की लागत से बनेगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल, जानें डिटेल...

343 करोड़ की लागत से बनेगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल, जानें डिटेल...
UPT | आगरा में नया एयरपोर्ट टर्मिनल

Jul 01, 2024 17:20

शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने बीतों दिनों को परियोजना...

Jul 01, 2024 17:20

Agra News : ताजनगरी आगरा के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने बीतों दिनों को परियोजना की जानकारी साझा की। नए टर्मिनल भवन का निर्माण लगभग 343 करोड़ रुपये की लागत से 34,346 वर्ग मीटर के क्षेत्र में किया जाएगा। यह विशाल परियोजना आगरा के पर्यटन और व्यावसायिक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस को ठेका दिया है।

ये भी पढ़ें : मथुरा में टंकी ढहने से हुई त्रासदी : हादसे पर सांसद हेमा ने अधिकारियों ने मांगी रिपोर्ट, बोलीं- पीएम मोदी तक पहुंचाएंगी मामला

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
नया टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें चार एयरोब्रिज, 32 चेक-इन काउंटर और तीन बैगेज क्लेम बेल्ट शामिल होंगे। टर्मिनल की क्षमता पीक आवर के दौरान 1,400 यात्रियों को संभालने की होगी। जो 9 छोटे विमानों को समायोजित कर सकेगा, जिसमें B737 और A320 मॉडल के विमान शामिल हैं।



कनेक्टिविटी बढ़ेगी
केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस ने इस परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। कंपनी का अनुभव भी काफी ज्यादा है। वे पहले से ही कानपुर मेट्रो लाइन-1 का पॉलिटेक्निक डिपो, इंदौर मेट्रो के गांधी नगर डिपो और दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के मोदीपुरम डिपो जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर चुके हैं। नए टर्मिनल के निर्माण से न केवल आगरा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि यात्रियों के अनुभव में भी सुधार होगा। यह परियोजना शहर के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगी, जो पहले से ही ताजमहल जैसे विश्व प्रसिद्ध स्मारक के कारण फल-फूल रहा है।

ये भी पढ़ें : इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में विकसित होगी ताजनगरी : इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का होगा निर्माण, शहर के विकास को लगेंगे पंख

जुलाई-सितंबर के बीच काम शुरू
हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सरकार ने तीन गांवों - धनौली, अभयपुरा और बलहैरा में 92.50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 123.59 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। यह कदम हवाई अड्डे के भविष्य के विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। नए टर्मिनल का निर्माण कार्य जुलाई-सितंबर के बीच शुरू होने की उम्मीद है। इसे दो साल की समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना न केवल आगरा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है। यह क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी और आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी।

Also Read

अवैध कब्जा को लेकर कार्रवाई न करने पर मंडलायुक्त ने दिए ये निर्देश, तहसीलदार सदर को दी चेतावनी

6 Jul 2024 06:10 PM

आगरा Agra News : अवैध कब्जा को लेकर कार्रवाई न करने पर मंडलायुक्त ने दिए ये निर्देश, तहसीलदार सदर को दी चेतावनी

आगरा में दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की जा रहे हैं और अधिकारी कार्रवाई करने से बचते दिखाई दे रहे हैं। मंडलायुक्त के आदेशों को भी अधिकारी हवा में उड़ा रहे हैं... और पढ़ें