Agra News : डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों में अचानक किए गए बदलाव से विवाद खड़ा हो गया है। पहले दिन परीक्षा के बाद कई केंद्रों को बदलने की खबर सामने आई, जिसमें भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे के कॉलेज का नाम भी शामिल है।
चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, किरावली की परीक्षा पहले सीके महाविद्यालय में कराई गई थी, लेकिन रात में इसे बदलकर महाराणा प्रताप महाविद्यालय कर दिया गया। इस बदलाव के विरोध में शुक्रवार सुबह भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आशुरानी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। विधायक चौ.बाबूलाल विश्वविद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया, उन्होंने महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को लेकर परीक्षा केंद्र बदलने के मामले में राजनीति का आरोप लगाया है।
इस घटनाक्रम ने विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। अचानक किए गए इन बदलावों से छात्रों और प्रबंधन में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। छात्रों की सहूलियत और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
परीक्षा केंद्र बदलने का आरोप
विवि ने गुरुवार को कलावती देवी महाविद्यालय को दो कॉलेजों का केन्द्र बनाया गया था। कॉलेज संचालक के अनुसार विवि ने कॉलेज कोड डॉ. तेजसिंह महाविद्यालय और कॉलेज कोड गणपति डिग्री कॉलेज की परीक्षा पहले दिन करायी। गुरुवार शाम शाम सात बजे विवि ने केन्द्र से दोनों कॉलेजों को हटा दिया और डॉ. बीपीएस कॉलेज का केन्द्र बना दिया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओम प्रकाश पर केंद्र बदलने के आरोप लगाए जा रहे।
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें