आगरा ही नहीं पूरे देश में नए साल के जश्न को लेकर लोग अभी से तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आगरा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसान नेता कड़ाके...
Agra News : आगरा ही नहीं पूरे देश में नए साल के जश्न को लेकर लोग अभी से तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आगरा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसान नेता कड़ाके की ठण्ड में खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे हैं। सहकारिता विभाग में 5 करोड़ से अधिक का घोटाला है, आरोपी अधिकारी के खिलाफ अन्नदाता अनशन और आंदोलन को मजबूर है। रविवार को उन्होंने वादाखिलाफी के खिलाफ प्रशासन को मृत मानते हुए श्याम सिंह चाहर, दिलीप सिंह एवं अन्य लोगों ने अपना मुंडन करा लिया। जब यूपी टाइम्स ने उनसे बात की तो उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए प्रशासन खत्म हो चुका है इसलिए आज मुंडन करा लिया।
फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास
बताते चलें कि कुछ समय पूर्व ही किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने किसान दिवस के दौरान विकास भवन में आत्मदाह का प्रयास किया था तब उन्होंने विकास भवन में ही ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालकर उसका सेवन कर लिया था। यही नहीं उन्होंने शुक्रवार को विकास भवन में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचा लिया। आज फिर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सीडीओ भवन में अनशन करते हुए अपना मुंडन करा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बताने की आवश्यकता नहीं कि हिंदू मान्यता के अनुसार मुंडन क्यों किया जाता है, आज हमने भी आगरा प्रशासन को मृत मानकर मुंडन किया है।
आश्वासन का लॉलीपॉप
यूपी टाइम्स से विशेष वार्ता के दौरान श्याम सिंह चाहर ने कहा कि जब आगरा प्रशासन और सरकार भ्रष्ट अधिकारी को सजा नहीं दिला सकते तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगरा प्रशासन लगातार उन्हें आश्वासन का लॉलीपॉप दिया जा रहा है, और आरोपी अधिकारी को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे मेरी जान क्यों न चली जाए मैं सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार को जेल भिजवा कर मानूंगा। उन्होंने आगरा प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन अधिकारी को बचाने में लगा हुआ है।
वही इस संबंध में श्याम सिंह चाहर का साथ दे रहे किसान एवं मजदूरों के नेता दिलीप सिंह ने कहा कि करता विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमार को हर हाल में जेल में जाना होगा। कहा कि आगरा प्रशासन ने उक्त अधिकारी को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। आगे कहते हैं कि 31 दिसंबर को आरोपी अधिकारी का रिटायरमेंट है, इस समय हम लोग यहां आंदोलन कर रहे हैं इसलिए उसको बचाने के लिए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। दिलीप सिंह ने कहा कि यह छोटा-मोटा मामला नहीं है बल्कि जनता के टैक्स से आगरा जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की फ़सल के भण्डारण के लिए 21 भंडार ग्रह बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ से अधिक का भुगतान संबंधित ठेकेदार को किया जा चुका है, जबकि उक्त सभी 21 स्टोरेज भवन का निर्माण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत तक गोडाउन अधूरे पड़े हुए हैं। कई की तो नींव तक नहीं भरी गई है, इसे समझा जा सकता है कि यह कितना बड़ा घोटाला है और आगरा के प्रशासन अधिकारी उक्त अधिकारी को बचाने में लगे हुए हैं।
अब आर-पार की लड़ाई
दिलीप सिंह ने कहा कि हम बीते कुछ दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, विकास भवन में फांसी लगाने तक का प्रयास किया, विकास भवन में ही हम लोग अनशन पर बैठे हुए हैं। यह अब आर-पार की लड़ाई है। इस बार हम रहेंगे या फिर वह अधिकारी रहेगा, दिलीप सिंह कहते हैं कि चाहे वह रिटायर हो जाए लेकिन उसे जेल जाना होगा।
लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड में अरशद और बदरुद्दीन ने पांच परिजनों की हत्या की। फॉरेंसिक जांच में मिले वीडियो से पिता-पुत्र की साजिश उजागर हुई। पुलिस को वारदात के पीछे किसी और के शामिल होने का शक है, जांच जारी है। और पढ़ें