आगरा में नहीं थम रही राशन की काला बाजारी : ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग, खाद्य विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग, खाद्य विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप
UPT | symbolic image

Jan 15, 2025 20:06

आगरा में सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन इस पर राशन माफियाओं की नजर बनी हुई है...

Jan 15, 2025 20:06

Agra News : आगरा में सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन इस पर राशन माफियाओं की नजर बनी हुई है। मंगलवार को एत्मादपुर तहसील के बरहन गांव के सराय जयराम में ग्रामीणों ने भारी मात्रा में अवैध राशन पकड़ा। ग्रामीणों ने एक मैक्स पिकअप वाहन को रोककर उसमें मौजूद राशन की जांच की, जिससे सरकारी राशन की कालाबाजारी का शक गहरा गया। इस पर ग्रामीणों ने तहसील अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।
 
करीब 25 कुंतल सरकारी राशन पकड़ा

ग्रामीणों का आरोप है कि राशन माफियाओं के साथ मिलकर सरकारी राशन की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कई बार सप्लाई इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को पकड़े गए वाहन में करीब 25 कुंतल सरकारी राशन था। नायब तहसीलदार एत्मादपुर हीरालाल चौधरी मौके पर पहुंचे और राशन की जांच की। जांच में पाया गया कि राशन वास्तव में सरकारी था, जो माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
 


लाभार्थियों को सही मात्रा में राशन नहीं मिल पाता
ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर प्रति यूनिट राशन कम देते हैं, जिससे लाभार्थियों को सही मात्रा में राशन नहीं मिल पाता। कई बार इस बारे में सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इन शिकायतों का समाधान नहीं होने के कारण अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही सरकारी राशन की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है। उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाएगा और माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

पहले भी आए हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। सितंबर 2024 में अछनेरा के रायभा गांव में भी एक गोदाम पर छापेमारी कर 27 टन सरकारी राशन जब्त किया गया था। इसके अलावा, फरवरी 2023 में बिचपुरी नहर के पास भी खाद्य विभाग ने एक गोदाम से 1500 बोरे चावल जब्त किए थे। इन घटनाओं से यह साफ है कि सरकारी राशन का गलत इस्तेमाल करने वाले माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Also Read

आईएसबीटी से हर घंटे मिलेगी प्रयागराज के लिए बस, इन खास दिनों में मुफ्त यात्रा का भी मौका

15 Jan 2025 08:19 PM

आगरा महाकुंभ में यात्रा होगी आसान : आईएसबीटी से हर घंटे मिलेगी प्रयागराज के लिए बस, इन खास दिनों में मुफ्त यात्रा का भी मौका

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी... और पढ़ें