बुधवार को युवती की हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग के बहाने घर ने निकली उसके बाद प्रेमी के साथ कार में घर में ही दोनों ने बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचकर जहर खा लिया।
Meerut News : मेरठ में हल्दी की रस्म के दिन युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ खाया जहर, युवक की मौत...जिंदगी और मौत के बीच युवती
Jan 15, 2025 21:30
Jan 15, 2025 21:30
- बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचकर दोनों ने जहर खाया
- आज घर में चल रही थी हल्दी की रस्म की तैयारी
- तीन दिन बाद होनी थी युवती की शादी
खरखौदा थाना क्षेत्र का मामला
मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल ने कार में जहर खा लिया। प्रेमी युगल गंभीर हालात में कार के भीतर लोहियानगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि युवती की हालत गंभीर वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
युवती की तीन दिन बाद शादी होनी थी
बताया जाता है कि युवती की तीन दिन बाद शादी होनी थी। आज बुधवार को युवती की हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग करने के बहाने से घर से निकली और अपने प्रेमी की कार में बैठकर बिजली बंबा बाईपास पहुंची और दोनों ने जहर खा लिया। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवती एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती है
मिली जानकारीे के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोस के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती है। उसके परिजनों ने कस्बा खरखौदा निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक युवक से शादी तय की थी। मंगलवार को युवती का लग्न चढ़ाया गया।
युवती खरीदारी करने की बात कहकर प्रेमी के साथ निकली
आज बुधवार को हल्दी की रस्म थी। तीन दिन बाद शादी होनी थी। जानकारी के अनुसार प्रेमी का युवती के घर पहले से आना जाना था। युवती शादी की खरीदारी करने की बात कहकर अपने प्रेमी के साथ उसकी कार में घर से निकली। इसके बाद दोनों ने थाना लोहियानगर क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी के पास जाकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक ने अपने एक परिचित को फोन किया और कहा कि हमारी शादी नहीं होगी, इसलिए हम जान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में गगोल तीर्थ के महंत के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन
परिचित घटनास्थल पर पहुंचे
इसके बाद परिचित घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर प्रेमी युगल अचेत अवस्था में कार में पड़े मिले। परिचित ने इसकी जानकारी युवती के परिजनों को दी। युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान शाम के समय युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि युवती की हालत नाजुक है। लोहियानगर थाना पुलिस का कहना था कि अभी किसी की कोई तहरीर इस मामले में नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।