Aug 01, 2024 02:00
https://uttarpradeshtimes.com/agra/agra-news-city-submerged-activa-riding-mother-and-son-fell-drain-mother-died-31308.html
Agra News : स्मार्ट सिटी आगरा की सूरत को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किया है। मोहब्बत की इस नगरी को स्मार्ट सिटी के रूप में पहले ही फेस में शामिल किया गया था, इसी स्मार्ट सिटी में आधा घंटे की बारिश ने पूरे शहर को तालाब में तब्दील कर दिया। इसी बीच थाना शाहगंज क्षेत्र एसीपी कार्यालय के सामने कोठी मीना बाजार के पास एक्टिवा सवार मां बेटे को एक कार ने ऐसी टक्कर मारी कि दोनों सीधे नाले में जा गिरे। वहां मौजूद लोगों ने भाग कर बेटे को तो निकाल लिया, जबकि महिला नाले में बह गई। पुलिस ने तत्काल महिला को ढूंढने के लिए जेसीबी मंगा कर उसकी तलाश में जुटी रही। करीब 1 घंटे बाद महिला का शव राजनगर से बरामद किया गया।
स्कूटी सवार महिला और बेटा नाले में जा गिरे
थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार से गुजर रहे थे, जिसमें मां-बेटे स्कूटी से जा रहे थे और स्कूटी बेटा चला रहा था। 58 वर्षीय मां पीछे बैठी थी। कार ने स्कूटी में ऐसी टक्कर मारी कि स्कूटी सवार महिला और बेटा नाले में जा गिरे। बारिश के कारण बहाव तेज होने पर दोनों नाले में बहने लगे, मौजूद लोगों ने देखा तो वह दौड़ पड़े। लोगों ने किसी तरह बेटे को नाले से बाहर निकाल लिया, जबकि महिला नाले के तेज बहाव में बह गई।
बेटे को बाहर निकाल लिया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ढूंढने में जुट गई। नगर निगम की टीम भी घटना स्थल पहुंच गई। जेसीबी से नाला तोड़कर महिला को तालाशा गया। काफी मशक्कत के बाद महिला का शव राजनगर में मिला। पुलिस का कहना है कि बारिश के दौरान निकलने के दौरान हादसा हुआ है। इससे महिला और बेटा नाले में गिर गए थे। बेटे को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि महिला की मौत हो गई।
महिला का शव राजनगर से बरामद
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि उनके ऑफिस के सामने एक कर चालक ने एक्टिवा सवार मां बेटे को टक्कर मार दी जिससे बेटे दोनों छिटक कर नाले में जा गिरे। उन्हें एवं उनके कर्मचारियों को जानकारी हुई तो सभी लोग उस ओर वह दौड़ पड़े। उनका पेशकार नाले में कूद पड़ा, पेशकार की तत्परता के चलते 17 वर्षीय बेटे को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं महिला का शव राजनगर से बरामद कर लिया गया है, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। इस मामले में थाना शाहगंज में मामला पंजीकृत करा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।एसीपी कार्यालय के सामने कार द्वारा एक्टिवा सवार मां - बेटे की नाले में गिरने की ख़बर के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी अनूप कुमार और एसीपी मयंक तिवारी घटना स्थल पर पहुंच गए।