Agra News : डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव
UPT | डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

Nov 22, 2024 23:41

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आगरा में आई हुई सीआरएम की टीम द्वारा आगरा के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, एसएन मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

Nov 22, 2024 23:41

Agra News : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आगरा में आई हुई सीआरएम की टीम द्वारा आगरा के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, एसएन मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किस तरह की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। यहां पर सरकारी योजनाओं का मरीज तक लाभ पहुंच रहा है या नहीं और उनकी गुणवत्ता का स्तर क्या है, एवं आगरा की स्वास्थ्य सेवाओं को किस तरह बेहतर किया जा सकता है। इसको लेकर डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
 
बैठक में शासन द्वारा नामित 16वीं सामान्य समीक्षा मिशन समिति के सदस्यों द्वारा जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों का निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि चिकित्सालयों द्वारा लाभार्थियों के आयुषमान कार्ड बनाने, स्नैक बाइट के उपचार हेतु दवाओं की उपलब्ध, अस्पतालों में रोग परीक्षण के लिए विभिन्न प्रकार की जांचों आदि की बधाई दी, साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज में कुपोषित बच्चों के उपचार एवं रख-रखाव की भी प्रशंसा की गई। सदस्यों द्वारा बताया गया कि जनपद के चिकित्सालयों में सभी निर्धारित सुविधायें उपलब्ध हैं, परन्तु कुछ सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है, जिस पर ध्यान दिया जाए तो जनपद के चिकित्सालयों में चिकित्सीय सुविधा को जनसामान्य के लिए और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है।

आशाओं तथा एएनएम को प्रशिक्षित भी किया जाए
बैठक में बताया गया कि मेटर्ननिटी डेथ की समीक्षा संबंधित चिकित्सक द्वारा की जाती है। यदि चिकित्सक के साथ साथ प्रोयोडिक चिकित्सक तथा एनेस्थीसिया चिकित्सक को सम्मिलित करते हुए मृत्यु के कारणों की जांच की जाए तो कारणों का संज्ञान लेते हुए आने वाले समय में सुधार की अत्यधिक संभावनाएं हैं। साथ ही आशाओं तथा एएनएम को इस हेतु प्रशिक्षित भी किया जाए, ताकि वह बेहतर करने में सहायक सिद्ध हों।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आए हुए टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिला महिला चिकित्सालय में महिलाओं की काउंसिलिंग, पुरुष वार्ड ब्वॉय द्वारा की जाती है। जिसके कारण महिलायें अपनी समस्यायें विस्तार से नहीं बता पाती हैं, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक महिला चिकित्सालय को निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से महिलाओं की काउंसिलिंग के लिए महिला की नियुक्ति की जाए। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा जिला महिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हेतु सुझाव के लिए डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कुपोषित बच्चों के इलाज का भार
बैठक में सदस्यों द्वारा बताया गया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए व्यवस्थायें बहुत अच्छी हैं और वार्ड भी फूल ऑक्यूपाइड था, यदि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए चार बेड का एक वार्ड स्थापित कर दिया जाए तो मेडिकल कॉलेज में कुपोषित बच्चों के इलाज का भार कम हो सकेगा। साथ ही जो बच्चे अथवा उनके अभिभावकों द्वारा चिकित्सालय की दूरी अधिक होने के कारण भर्ती नहीं कराया जाता है तो वह संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपना उपचार करा सकते हैं। 
निःशुल्क डायलिसिस सुविधा का लाभ दिलाया जाए
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आई हुई सीआरएम की टीम ने सुझाव दिया गया कि डायलिसिस के रोगियों को आयुष्मान मित्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड में दी गई निःशुल्क डायलिसिस सुविधा का लाभ दिलाया जाए, जिससे आमजन को डायलिसिस में होने वाले अनावश्यक व्यय से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अल्ट्रासाउण्ड आदि के बाहर परीक्षण हेतु ई-पे बाउचर की सुविधा शासन द्वारा प्रदान की जा रही है, जिसका होर्डिंग, पम्प्लेट तथा समाचार पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे आमजन को जानकारी मिले और वह योजना का लाभ उठा सकें।

लंबित प्रकरण को भी यथाशीघ्र निस्तारित किया जाए
बैठक में सदस्यों द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से समय से धनराशि हस्तान्तरित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और उन्होंने सुझाव दिया कि जो भी लंबित प्रकरण हैं, उन्हें भी यथाशीघ्र निस्तारित किया जाए, जिस पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गये कि लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अनस्पेंड फण्ड की उपलब्धता के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि अनस्पेंड फण्ड का उपयोग चिकित्सीय सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए किया जाए, जिससे आमजन को और बेहतर सुविधायें प्रदान की जा सकें।
 
शत-प्रतिशत सुझाव निष्क्षेपित किये जायेंगे
बैठक में डीएम द्वारा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपकी यह विजिट आगरा के लिए चिकित्सीय सुविधाओं को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सुझाव समिति के सदस्यों द्वारा दिए गये हैं, यदि उनको जनपद स्तर से निष्क्षेपित किया जा सकता है तो शत-प्रतिशत सुझाव निष्क्षेपित किये जायेंगे और यदि प्रदेश स्तर पर किये जाने हैं तो उनके लिए वह स्वयं प्रयास कर तथा पत्राचार कर उनको अमल में लाये जाने की कार्यवाही की जाएगी।

ये लोग भी रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि अरविन्द शर्मा, समिति के अध्यक्ष श्री संजीव गुप्ता, सदस्य डॉ.विरल दवे, प्रो.एम.मरियप्पन, डॉ.निश्चय केसरी, डॉ.रवि कुमार, डॉ.सुप्रिया भण्डारी, रचना कुमारी व डी.ए.जॉन सहित जनपद के चिकित्सा विभाग एवं एसएन मेडिकल कॉलेज के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। 

Also Read

नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

22 Nov 2024 08:42 PM

आगरा Agra News : नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें