Agra News : किसानों को हो रही डीएपी की किल्लत को देखते हुए डीएम ने किया उर्वरक रैक का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

किसानों को हो रही डीएपी की किल्लत को देखते हुए डीएम ने किया उर्वरक रैक का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
UPT | डीएम ने उर्वरक रैक का किया निरीक्षण

Oct 16, 2024 01:20

जिले में किसानों को हो रही डीएपी की किल्ल्त को देखते हुए अब डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी भी औचक निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे...

Oct 16, 2024 01:20

Agra News : जिले में किसानों को हो रही डीएपी की किल्ल्त को देखते हुए अब डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी भी औचक निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आज इसी कड़ी में उर्वरक रैक अनलोडिंग स्थल का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया और अधिकारीयों से जानकारी ली। 
 
डीएम ने निरीक्षण के दौरान अनलोडिंग स्थल पर अनलोड की जा रही उर्वरक की विस्तार से जानकारी ली, जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आज मंगलवार को जनपद की सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरण के लिए इफ्को की रैक अपलोड की जा रही है, जिसमें 2520 मीट्रिक टन डीएपी तथा 693 मीट्रिक टन एनपी के और प्राप्त हुआ है।

अंकित कराते हुए सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश
डीएम मलप्पा बंगारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राप्त डीएपी तथा एनपी को उन सहकारी समितियों में पहले भेजा जाए जहां की मांग लंबित हैं तथा किसानों को उनकी फसल/ एरिया के अनुसार डीएपी/ एनपी के उपलब्ध नहीं हो पाई है तथा सहकारी समितियों को भेजी जाने वाली डीएपी/ एनपी के का विवरण अंकित कराते हुए सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराया जाए
डीएम द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को DAP के साथ साथ एनपी के उर्वरक के लिए प्रेरित करने और NP के प्रयोग से फसल की पैदावार बढ़ने आदि की जानकारी का किसान गोष्ठी, समाचार पत्रों, पंपलेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रगतिशील किसानो एवं विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को, ऐसे किसानों से उनके कार्य स्थल पर मुलाकात कराए जो NP के, नैनो यूरिया आदि के प्रयोग कर लाभ ले रहे हैं, जिससे वह भी एनपी के, नैनो यूरिया आदि के लाभों के साथ ही साथ प्रयोग की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें। 
 
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों तथा विभिन्न किसान संगठनों से अपील की है कि वह भी डीएपी के साथ एनपी के, नैनो यूरिया आदि उर्वरकों का प्रयोग करें जिससे फसल की अधिक पैदावार प्राप्त हो।

Also Read

सबूत नष्ट करने के लिए जलाए गए तने और जड़ें, जांच में खुलासा

21 Dec 2024 04:13 PM

आगरा आगरा में पेड़ों की अवैध कटाई : सबूत नष्ट करने के लिए जलाए गए तने और जड़ें, जांच में खुलासा

आगरा जिले के गधापाड़ा रेलवे मालगोदाम में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ... और पढ़ें