आगरा में पेड़ों की अवैध कटाई : सबूत नष्ट करने के लिए जलाए गए तने और जड़ें, जांच में खुलासा

सबूत नष्ट करने के लिए जलाए गए तने और जड़ें, जांच में खुलासा
UPT | रेलवे मालगोदाम में पेड़ों की अवैध कटाई

Dec 21, 2024 16:22

आगरा जिले के गधापाड़ा रेलवे मालगोदाम में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ...

Dec 21, 2024 16:22

Agra News : आगरा जिले के गधापाड़ा रेलवे मालगोदाम में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच टीम ने मालगोदाम का निरीक्षण किया। टीम को यहां पेड़ों के कटे तने और उखाड़ी गई जड़ें मिलीं,और जांच में यह खुलासा हुआ कि इन पेड़ों को काटने के बाद सबूत मिटाने के लिए उन्हें मौके पर ही जलाया गया था।

जांच टीम को जगह-जगह मिली राख
मालगोदाम की 90 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बड़ी संख्या में पेड़ और झाड़ियां उखाड़ने का काम किया गया था। जांच टीम ने ड्रोन से निरीक्षण किया जिसमें कटे हुए पेड़ों के तने जड़ें और पूरी तरह से साफ किया गया मैदान नजर आया। टीम को यह भी पता चला कि जहां पहले हरियाली थी वहां अब सब कुछ समतल कर दिया गया है और जगह-जगह पेड़ों की राख पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि रात के समय लाइट जलाकर पेड़ों को काटा गया और लकड़ियों में होली की तरह आग लगा दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग दो सप्ताह तक बुलडोजर के जरिए पेड़ों को उखाड़ा गया, और पुलिस भी यहां पेड़ काटने वालों के साथ मौजूद थी, जो स्थानीय लोगों को छतों पर चढ़ने से रोकते थे।



सेटेलाइट तस्वीरों से यह हुआ साफ
सीईसी को जल्द मामले की रिपोर्ट सौंपने की योजना है। रिपोर्ट में रेलवे वन विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार से संबंधित दस्तावेज भी जमा किए जाएंगे। इसके बाद सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी के सदस्य साइट का दौरा करेंगे। ड्रोन की वीडियोग्राफी के दौरान तकनीकी समस्या आ गई जिससे दूसरा ड्रोन मंगवाना पड़ा। टीम के सदस्य डॉ. शरद गुप्ता ने बताया कि सेटेलाइट तस्वीरों से यह साफ हुआ कि 77,225 वर्ग मीटर जमीन पर पहले हरियाली थी, जो अब पूरी तरह से साफ कर दी गई है।

Also Read

कांग्रेस के बाद अब सपा भी गृहमंत्री के बयान को लेकर सड़कों पर उतरी, जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन 

21 Dec 2024 06:42 PM

आगरा Agra News : कांग्रेस के बाद अब सपा भी गृहमंत्री के बयान को लेकर सड़कों पर उतरी, जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन 

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी.... और पढ़ें