आगरा जिले के गधापाड़ा रेलवे मालगोदाम में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ...
आगरा में पेड़ों की अवैध कटाई : सबूत नष्ट करने के लिए जलाए गए तने और जड़ें, जांच में खुलासा
Dec 21, 2024 16:22
Dec 21, 2024 16:22
जांच टीम को जगह-जगह मिली राख
मालगोदाम की 90 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बड़ी संख्या में पेड़ और झाड़ियां उखाड़ने का काम किया गया था। जांच टीम ने ड्रोन से निरीक्षण किया जिसमें कटे हुए पेड़ों के तने जड़ें और पूरी तरह से साफ किया गया मैदान नजर आया। टीम को यह भी पता चला कि जहां पहले हरियाली थी वहां अब सब कुछ समतल कर दिया गया है और जगह-जगह पेड़ों की राख पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि रात के समय लाइट जलाकर पेड़ों को काटा गया और लकड़ियों में होली की तरह आग लगा दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग दो सप्ताह तक बुलडोजर के जरिए पेड़ों को उखाड़ा गया, और पुलिस भी यहां पेड़ काटने वालों के साथ मौजूद थी, जो स्थानीय लोगों को छतों पर चढ़ने से रोकते थे।
सेटेलाइट तस्वीरों से यह हुआ साफ
सीईसी को जल्द मामले की रिपोर्ट सौंपने की योजना है। रिपोर्ट में रेलवे वन विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार से संबंधित दस्तावेज भी जमा किए जाएंगे। इसके बाद सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी के सदस्य साइट का दौरा करेंगे। ड्रोन की वीडियोग्राफी के दौरान तकनीकी समस्या आ गई जिससे दूसरा ड्रोन मंगवाना पड़ा। टीम के सदस्य डॉ. शरद गुप्ता ने बताया कि सेटेलाइट तस्वीरों से यह साफ हुआ कि 77,225 वर्ग मीटर जमीन पर पहले हरियाली थी, जो अब पूरी तरह से साफ कर दी गई है।
Also Read
21 Dec 2024 06:42 PM
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी.... और पढ़ें