आगरा के अवैध अस्पताल में धड़ल्ले से हो रहा प्रसव : 5 महीने में तीन बार हो चुका सील, एक बार फिर हुई कार्रवाई

5 महीने में तीन बार हो चुका सील, एक बार फिर हुई कार्रवाई
UPT | आगरा के अवैध अस्पताल में धड़ल्ले से प्रसव

Nov 30, 2024 19:53

आगरा के स्वास्थ्य महकमे का कोई वजूद नहीं बचा है, यही कारण है कि शमशाबाद के एक फर्जी एवं अवैध अस्पताल में धड़ल्ले से प्रसव किया जा रहा...

Nov 30, 2024 19:53

Agra News : आगरा के स्वास्थ्य महकमे का कोई वजूद नहीं बचा है। यही कारण है कि शमशाबाद के एक फर्जी और अवैध अस्पताल में धड़ल्ले से प्रसव किया जा रहा है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। यह हाल तब है जब स्वास्थ्य विभाग की टीम इस अस्पताल को पिछले पांच महीनों में तीन बार सील कर चुकी है। इसके बावजूद अस्पताल संचालक और उसके परिजन खुलेआम अनैतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।

5 महीने में तीन बार हो चुका सील
बताते चलें कि शमशाबाद का न्यू राधिका हॉस्पिटल, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने तीन बार सील किया है, अब भी अवैध रूप से संचालित हो रहा है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह अस्पताल किसकी सरपरस्ती में चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग में ऐसा कौन है जो इस पर अपना हाथ रखे हुए है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर शमशाबाद के इस न्यू राधिका अस्पताल पर छापेमारी की, और इस दौरान टीम ने पाया कि अस्पताल में एक झोलाछाप डॉक्टर की पत्नी प्रसव करा रही थी।



प्रसूता और नवजात को कमरे में बंद किया
टीम के पहुंचने पर झोलाछाप ने प्रसूता, जो हिमायूपुर की कुमकुम बताई जा रही थी और उसके नवजात को कमरे में बंद कर दिया था। करीब एक घंटे बाद ताला खोलने पर नवजात और प्रसूता को बाहर निकाला गया, दोनों ही सुरक्षित थे, लेकिन झोलाछाप की पत्नी मौके से फरार हो गई।

अस्पताल को फिर से सील कर दिया गया
एसीएमओ और नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया के अनुसार, इस अवैध अस्पताल में प्रसूता को एक आशा कार्यकर्ता ने भर्ती कराया था। यह जानकारी प्रसूता ने ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी। आशा ने ही उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा था। डॉ. लवानिया ने बताया कि यह अस्पताल सीएससी केंद्र से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसी कारण आशा ने यहां पर भर्ती करा दिया। उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर छापा मारा, तो अस्पताल में जंग लगे हुए उपकरण मिले। यहां तीन बिस्तरों वाला अस्पताल संचालित हो रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पताल को फिर से सील कर दिया गया है।

Also Read

पत्नी की अंतिम इच्छा की पूरी, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

9 Dec 2024 08:24 PM

मथुरा वृंदावन पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री : पत्नी की अंतिम इच्छा की पूरी, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन के बाद उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए वृंदावन यात्रा की। सिम्मी अग्निहोत्री का 10 फरवरी, 2024 को अकाल निधन हो गया था। पत्नी की अकाल मृत्यु से आहत मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेमानंद जी म... और पढ़ें