खबर बस्ती से है जहां विद्युत कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है। सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से विद्युत विभाग में तैनात लगभग 40 कर्मचारियों को हटाए जाने के बाद....
Basti News : छंटनी पर भड़के बिजली निगम के संविदा कर्मी, कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
Nov 27, 2024 18:59
Nov 27, 2024 18:59
बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे...
संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्या ने कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी ने बिना किसी वजह के ही लगभग 40 कर्मचारियों को हटा दिया है, जिस कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कर्मचारी अपने घरेलू खर्च को लेकर चिंतित है, बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने निकालने से पहले उन्हें किसी प्रकार का कोई सूचना तक नही दिया गया।
ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर की सीपी लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : दादरी में 185 टन गोमांस बरामद, थाना प्रभारी निलंबित
उन्होंने कहा कि जब तक सेवा प्रदाता कंपनी को ब्लैक लिस्ट नहीं किया जाता, तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने मांग किया कि जिन कर्मियों को हटया गया है, उन्हें दोबारा काम पर वापस लिया जाए। कहा कि जो कर्मी सेवा दे रहे हैं। कंपनी उसने बिना सुरक्षा किट के ही काम ले रही है।
ये भी पढ़ें : Prayagraj News : न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जताई संवेदना
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर पहुंचे सपा सदर विधायक महेंद्र यादव और अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों की समस्या को सुना और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया। महेंद्र यादव ने कहा कि कर्मचारियों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला महामंत्री अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, मंडल महामंत्री ओम हरी सिंह आदि मौजूद रहे।