आगरा में टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश : पुलिस ने चार शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, रुपये भी बरामद किए

पुलिस ने चार शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, रुपये भी बरामद किए
UPT | पुलिस की हिरासत में चारों ठग

Nov 25, 2024 18:17

आगरा पुलिस ने चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है,जो लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। ये ठग चलते-फिरते लोगों को गुमराह करके उन्हें सोने के नकली आभूषण बेचते थे...

Nov 25, 2024 18:17

Agra News : आगरा पुलिस ने चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है,जो लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। ये ठग चलते-फिरते लोगों को गुमराह करके उन्हें सोने के नकली आभूषण बेचते थे। कई शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे ठगते थे लोगों को
पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को एक पीड़ित ने थाना हरी पर्वत में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग उसके पास आए और कहा कि उन्होंने जमीन में खुदाई करते समय सोना पाया है। ठगों ने उसे एक धातु देकर कहा कि वह इसकी जांच कराए। जब पीड़ित ने जांच कराई तो वह धातु सही पाई गई। इसके बाद ठगों ने उससे ढाई लाख रुपये लिए और एक सोने की चेन दी। लेकिन जब पीड़ित ने चेन की जांच कराई, तो वह नकली निकली।

Also Read

बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुई कार्रवाई, कोयला भट्ठी और पॉलीथिन उपयोग पर भारी जुर्माना

25 Nov 2024 08:02 PM

आगरा नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने उठाए कड़े कदम : बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुई कार्रवाई, कोयला भट्ठी और पॉलीथिन उपयोग पर भारी जुर्माना

शहरी सीमा में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं, नगर आयुक्त के दिशा निर्देशों के बाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही... और पढ़ें