आगरा में आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के समयबद्ध और व्यवस्थित निस्तारण के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अतिक्रमण अभियान को जोनवार तरीके से चलाने के निर्देश दिए हैं...
आगरा में अतिक्रमण अभियान अब जोनवार होगा : नगर आयुक्त ने दिए निर्देश, गरानी के लिए नई व्यवस्था लागू
Jan 08, 2025 20:19
Jan 08, 2025 20:19
जोनवार चलेगा अभियान
समय पर क्षेत्रीय अभियंताओं के उपलब्ध न हो पाने की वजह से कई बार आईजीआरएस पर आई शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता था। रोस्टर की व्यवस्था न होने के कारण अतिक्रमण अभियान भी सही तरीके से नहीं चल पा रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने यह कदम उठाया है। नई व्यवस्था के तहत, छत्ता जोन में सोमवार, लोहामंडी जोन में बुधवार, ताजगंज में गुरुवार और हरीपर्वत जोन में शुक्रवार को अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।
कार्य में देरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
इसके अलावा नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी जोन में किसी संपत्ति पर कर आरोपण के लिए माप का प्रकरण लंबित है, तो संबंधित अवर अभियंता, सहायक अभियंता और जोनल अधिकारी मिलकर संपत्ति की माप सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता ने बताया कि नगर आयुक्त के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक रोस्टर बना दिया गया है। प्रवर्तन दल को चार भागों में बांटा गया है और प्रत्येक दल का नेतृत्व एक जेसीओ करेगा। आवश्यकता पड़ने पर एक टीम के कर्मियों को दूसरी टीम के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
बिजलीघर चौराहे पर डलावघर खत्म कर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
नगर निगम ने शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बिजलीघर चौराहे पर सालों से चल रहे डलावघर को समाप्त कर वहां अब सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है। इसी तरह मुंडापाड़ा, ढोलीखार और काजीपाड़ा के डलावघरों को भी समाप्त किया गया है और यहां सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। बिजलीघर चौराहे पर वर्षों से कूड़ा डाला जाता था जिससे गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ता था। अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था के बाद यह डलावघर बंद कर दिया गया है और इस स्थान पर बैंच आदि लगाकर सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है, जिससे लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं।
Also Read
10 Jan 2025 12:56 AM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें