Jan 09, 2025 20:06
https://uttarpradeshtimes.com/agra/house-tax-will-be-deposited-even-on-holidays-60052.html
Agra News : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया है। नगरायुक्त के अनुसार शनिवार, रविवार और मकर संक्रांति के दिन चौदह जनवरी को भी लोग कैश काउंटरों पर जाकर अपना गृहकर जमा करा सकेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि उपरोक्त दिवसों में समस्त जोनल कार्यालय एवं उनके कैश काउंटर आम कार्यालय दिवस की भांति खुलेंगे। उन्होंने संबंधित जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने जोन कार्यालय में समस्त स्टाफ के साथ कैंप लगाकर एवं डोर टू डोर वसूली का कार्य काराएंगे। सभी जोनल अधिकारियों को जमा किये गये कर और वसूली का विवरण भी सायं पांच उन्हें उपलब्ध कराना होगा। नगर निगम सदन के द्वारा 125 करोड़ का टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया है। अपर नगर आयुक्त ने कहा है कि कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए बकायेदार नगर निगम द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाएं।
- प्रतिबंध के बावजूद जलाये जा रहे तंदूर ध्वस्त किये
एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकानदार कोयले की भट्ठियों और तंदूर का प्रयोग कर रहे हैं। नगर निगम की टीम ने ताजगंज पुरानी मंडी क्षेत्र में कार्रवाई कर कोयले से जलाये जा रहे दो तंदूर को ठंडा कर ध्वस्त करा दिया। रोक के बावजूद तंदूर का इस्तेमाल करने पर दो होटलों पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बनाये गये रोस्टर के अनुसार आज गुरुवार को ताजगंज क्षेत्र में पुरानी मंडी से अग्रसेन चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में अवैध होर्डिंग,दुकानों के आगे लगाये गये टिनशेड और फुटपाथों पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। यहीं पर प्रताप होटल और माया होटल पर कोयले के तंदूर जलते हुए पाये गये। कार्रवाई कर दोनों तंदूर को पानी डालकर ठंडा करने के उपरांत जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। नगर निगम की टीम को देखकर एक दुकानदार वहां से फरार हो गया। दोनों पर पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा अतिक्रमण करने पर तीन लोगों पर तीन हजार और प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर चार लोगों पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेडएसओ ताजगंज महेन्द्र सिंह ने कहा कि दुकानदार लकड़ी व कोयले से संचालित होने वाली भट्ठियों या तंदूर का उपयोग न करें। नगर निगम द्वारा इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर कोई दुकानदार इनका उपयोग करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह के अलावा जोनल अधिकारी जितेंद्र सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे।
- हॉस्पीटल के मेडिकल स्टोर पर मिली पॉलीथिन
ताजगंज क्षेत्र में आर के हॉस्पीटल में स्थित दवा की दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते पाये जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।