अधिक पैसा कमाने की चाह में व्यापारी सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। राज्य वस्तु एवं सेवा कर ने ऐसी ही फर्म को स्क्रुटनी में पकड़ा है जो जिसने पिछले 8 महीने में करीब 250 करोड़ की बिलिंग...
कबाड़ की फर्जी फर्म के नाम पर करोड़ों का खेल : 8 महीने में ढाई सौ करोड़ की बिलिंग, मामले की एसटीएफ ने दी तहरीर
Jun 14, 2024 18:28
Jun 14, 2024 18:28
कंपनी ने की 250 करोड़ रुपये की बिलिंग
एसजीएसटी की एसटीएफ को पिछले दिनों जानकारी मिली थी कि आगरा की शर्मा एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी कबाड़ का काम करती है। कंपनी के खातों की जांच की गई तो उसमें गड़बड़ी मिली। कंपनी ने अपना ऑफिस कमलानगर में दिखाया था, लेकिन पड़ताल में बताए गए पते पर ऑफिस नहीं मिला। बताया जा रहा है कि कंपनी पिछले साल अक्टूबर में रजिस्टर हुई थी। तब से लेकर अब तक 250 करोड़ रुपये की बिलिंग कर चुकी है। आगरा सहित वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद में कई कंपनियों को 45 करोड़ रुपये का आईटीसी का लाभ दिया गया।
कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
एसजीएसटी ने 13.62 करोड़ रुपये की आईटीसी को ब्लॉक करा दिया है। कंपनी ने 46 करोड़ रुपये की इनवर्ड और आउटवर्ड सप्लाई के बिलों की जांच के लिए संबंधित जिलों को भी पत्र भेजे हैं। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) को भी अन्य राज्यों की कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिफारिश की है। राज्य कर आयुक्त ने पुलिस को कंपनी के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। थाना लोहामंडी प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रोसीक्यूटिंग ऑफिसर के पास स्वीकृति को भेजी गई है।
Also Read
23 Nov 2024 02:11 PM
फिरोजाबाद में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पंचायत सहायकों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ सहायकों के कार्य को असंतोषजनक पाया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिनका कार्य खराब है... और पढ़ें