Agra News : पांच जनवरी होने वाले गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है। साफ सफाई, मार्ग, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं की जांच कर प्रकाश पर्व से दो दिन पूर्व ही सभी कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिेकारियों को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने निर्देश जारी कर दिये हैं। संबंधित विभागों के द्वारा व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए कार्रवाई शुरु की जा चुकी है।
अपर नगर आयुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हमेशा की भांति गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में माईथान से घटिया, फुलट्टी,सेब का बाजार,हींग की मंडी, मीराहुसैनी चौराहा, सदर भट्टी कलक्ट्रेट चौराहा, छीपीटोला और बालू गंज चौराहा होते हुए नगर कीर्तन गुरुद्वारा शहीद संत बाबा केहर सिंह गुरुद्वारा बालूगंज पर समाप्त होगा। अतः इस रुट पर मार्ग, प्रकाश, सफाई, पेयजल आवारा पशुओं की रोकथाम, फौगिंग और एंटीलार्वा दवाई का छिड़काव समय से पूर्व ही करा लिया जाए।
सभी संबंधित विभगों के अधिकारियों को अपर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे व्यक्तिगत रुप से अध्यक्ष श्रीगुरु सिंह साहब गुरुद्वारा माईथान कंवल दीप सिंह संपर्क में रह कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराएं। वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष गुरु सिंह साहब गुरुद्वारा माईथान की ओर से नगर निगम प्रशासन से कीर्तन यात्रा के समस्त मार्ग पर सफाई के साथ चूना डलवाने, धूल मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव कराने, कीर्तन यात्रा के दौरान सचल शौचालयों की व्यवस्था करने, बीपी आयल मिल क्षेत्र की टूटी नालियों को मरम्मत कराने और आवारा पशुओं रोकने आदि के लिए ज्ञापन भी दिया है।
आगरा में शहर से लेकर देहात तक दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। हर दूसरे और तीसरे दिन राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे या देहात में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों पर भीषण दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लोग जान गंवा देते हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस... और पढ़ें