Agra News : बसई की एक कॉलोनी में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक को दबोचा

बसई की एक कॉलोनी में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक को दबोचा
UPT | ताजगंज पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने की छापामार कार्रवाई ।

Nov 12, 2024 23:29

थाना ताजगंज क्षेत्र में एक बार फिर जिस्मफरोसी का मामला सामने आया है। थाना ताजगंज पुलिस ने सूचना पर बसई की एक कॉलोनी में छापे मार कार्रवाई...

Nov 12, 2024 23:29

Agra News : थाना ताजगंज क्षेत्र में एक बार फिर जिस्मफरोसी का मामला सामने आया है। थाना ताजगंज पुलिस ने सूचना पर बसई की एक कॉलोनी में छापे मार कार्रवाई की, जहां से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है, इसके साथ ही भवन स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। 
 
घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि एक एनजीओ के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई थी कि बदनाम बस्ती बसई क्षेत्र की कॉलोनी मुकुंद विहार में देह व्यापार हो रहा है। थाना ताजगंज पुलिस ने तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ मिलकर छापे मार करवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने छापेमार करवाई में आधा दर्जन से अधिक युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने छापामार करवाई को अंजाम दिया उसे दौरान जिस्मफरोशी चल रही थी।

ये भी पढ़ें : सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : अपहृत ढाई साल की बच्ची को 72 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार

आठ लोगों को किया गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने बताया कि यहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। इसके साथ ही देह व्यापार का संचालन करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। एक सवाल के जवाब में एसीपी ने बताया कि जिन युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था वह नाबालिक हैं या नहीं यह मेडिकल के बाद ही सामने आएगा। पुलिस अपने साथ सभी को थाना ताजगंज ले गई है, एसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें :  एटा में बड़ा सड़क हादसा : बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

10 Dec 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें