लखनऊ से बड़ी खबर : आतंकी गतिविधि में शामिल 2 दोषियों को सजा, मो. इनामुल हक और शकील अहमद को ATS स्पेशल कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई

आतंकी गतिविधि में शामिल 2 दोषियों को सजा, मो. इनामुल हक और शकील अहमद को ATS स्पेशल कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई
UPT | अदालत का फैसला।

Nov 13, 2024 22:11

दोनों आरोपी आतंकवादी संगठनों से जुड़कर भारत में आतंकी हमले की साजिश कर रहे थे। इन दोनों का संबंध अलकायदा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से था। वे भारत सरकार के खिलाफ जिहाद करने और आतंकी हमलों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे।

Nov 13, 2024 22:11

Lucknow News : लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर देश के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश रचने और आतंकियों की भर्ती की कोशिशों में शामिल दो दोषियों को एटीएस स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है। अदालत ने मोहम्मद इनामुल हक और शकील अहमद डार उर्फ मोहम्मद इकबाल कुरैशी को 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों दोषियों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

आतंकी हमले की रच रहे थे साजिश
दोनों आरोपी आतंकवादी संगठनों से जुड़कर भारत में आतंकी हमले की साजिश कर रहे थे। इन दोनों का संबंध अलकायदा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से था। वे भारत सरकार के खिलाफ जिहाद करने और आतंकी हमलों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे। एटीएस ने इनामुल हक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से मोबाइल बरामद किया, जिससे पता चला कि वह आयशा केरल, आदिल केएस और मोहम्मद वकास खान जैसे अन्य आतंकियों के साथ "लाइफ इज फॉर जिहाद" नामक ग्रुप पर चैट कर रहा था। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के शकील डार से भी वह मुजाहिदीन तैयार करने के लिए संपर्क कर रहा था।

Also Read

योगी सरकार सैटेलाइट से रखेगी नजर, हर पट्टे का होगा निरीक्षण

14 Nov 2024 04:37 PM

लखनऊ यूपी में अवैध खनन पर डिजिटल निगरानी : योगी सरकार सैटेलाइट से रखेगी नजर, हर पट्टे का होगा निरीक्षण

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब अवैध खनन पर डिजिटल निगरानी के जरिए अंकुश लगाएगी। खनन पट्टों की निगरानी के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष निरीक्षण ऐप की शुरुआत की है, जिससे हर पट्टे का निरीक्षण किया जाएगा। और पढ़ें