एटा में बड़ा सड़क हादसा : बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल
UPT | घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते हुए।

Nov 12, 2024 00:01

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र में हाईवे पर दिल्ली के अमन विहार सुल्तानगंज से नवीगंज मैनपुरी जा रही बारात की बस अनियंत्रित होकर पलट...

Nov 12, 2024 00:01

Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र में हाईवे पर दिल्ली के अमन विहार सुल्तानगंज से नवीगंज मैनपुरी जा रही बारात की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।



दिल्ली के अमन विहार का रहने वाले गंगा सिंह ने बताया कि मोहल्ले के पप्पू के बेटे हरीश की बारात मैनपुरी जा रही थी। यह बारात बस के माध्यम से मैनपुरी जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र में स्थित दऊआ खेड़ा गांव के लिए रवाना हुई थी। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए सुरक्षा इंतजाम : 340 विशेषज्ञ करेंगे घाटों पर निगरानी, हर समय रहेंगे अलर्ट

उन्होंने बताया कि बस जैसे ही पिलुआ थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास पहुंची। बस की स्पीड तेज होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और हाईवे से नीचे खेत में पलट गई। पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई। 

ये भी पढ़ें : सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : अपहृत ढाई साल की बच्ची को 72 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बस में फंसे हुए घायल लोगों को बाहर निकाला। लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Also Read

आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा चंदौखा शूटिंग रेंज, युवाओं को मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग  

13 Nov 2024 07:52 PM

अलीगढ़ Aligarh News : आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा चंदौखा शूटिंग रेंज, युवाओं को मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग  

प्रशिक्षण एवं सदस्यता के संबंध में शुल्क निर्धारण के लिए गठित समिति की संस्तुतियों के आधार पर रेंज में सदस्यता के लिए पंजीकरण यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए । और पढ़ें