जनपद में 37510 व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के अनुरूप 34327 का जियो टैग किया गया है। करीब 3200 व्यक्तिगत शौचालय पेंडिंग हैं। डीएम ने शौचालय निर्माण, मॉडल विलेज, ओडीएफ को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास ली और अगली बैठक तक उन्हें अधूरे कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए...
Agra News : कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, डीएम ने अधिकारियों को लगाईं कड़ी फटकार
May 17, 2024 22:27
May 17, 2024 22:27
बैठक में डीएम ने 05 वें राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत हुए व्यय की ब्लॉकवार रिपोर्ट तलब की, जिसमें बताया गया कि 32.49 प्रतिशत ही राशि व्यय की गई है। जिसमें ब्लॉक फतेहपुर सीकरी, शमशाबाद, अछनेरा, सैंया, ब्लॉक में 20 प्रतिशत राशि का भी व्यय नहीं हुआ है। डीएम ने सभी एडीओ (पंचायत) को कड़ी फटकार लगाई तथा डीपीआरओ से जवाब तलब किया, जिसमें पाया गया कि कार्य कराने के बाद भुगतान लंबित हैं। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में सभी लंबित भुगतान सुनिश्चित करने तथा आगामी बैठक 25 मई को सभी ब्लॉक में 05 वें राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत 50 प्रतिशत व्यय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। लक्ष्य पूर्ण न होने पर डीएम ने कहा कि भुगतान न करना भी अनियमितता है, उन्होंने भुगतान न होने पर सभी एडीओ (पंचायत) को आगामी बैठक में प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
मॉडल घोषित ग्रामों की प्रगति की समीक्षा
बैठक में विकास खंडवार व्यक्तिगत शौचालय की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि जनपद में 37510 व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के अनुरूप 34327 का जियो टैग किया गया है। करीब 3200 व्यक्तिगत शौचालय पेंडिंग हैं, डीएम ने नए वित्तीय वर्ष में सभी की जियो टैग कराने तथा दूसरी किश्त जारी करने तथा ऐसे व्यक्तिगत शौचालय जो बैकलॉग हैं, जिनकी धनराशि विभिन्न वित्तीय वर्षों में जारी की जा चुकी है। लेकिन उनका किसी कारण निर्माण नहीं हुआ है। लाभार्थियों को चिह्नित कर शौचालय निर्माण कराने या उनकी आरसी जारी कराने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023- 24 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज- 2 , मॉडल ओडीएफ प्लस के अंतर्गत मॉडल घोषित ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि 331 ग्रामों में से 04 ग्राम में कार्य पूर्ण हुआ है। जिसमें बिचपुरी के 02, एत्मादपुर और खेरागढ़ के 01- 01 ग्राम हैं। 52 ग्रामों में मॉडल ओडीएफ प्लस के लिए कार्य अंतिम चरण में है। 08 से 10 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, कुछ गाँव में भूमि उपलब्धता न होने से कार्य में बिलंब हुआ है।
शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश
डीएम ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मॉडल विलेज के लिए 10 माह पूर्व ही धनराशि जारी करने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी को सेक्रेटरी, एडीओ को समन्वय कराने तथा आरआरसी सेंटर,शॉकपिट, डस्टबिन आदि कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सभी एडीओ (पंचायत) को प्रत्येक ब्लॉक में एक गांव को मॉडल बनाए जाने जिसमें गांव के हर घर में शॉकपिट बनाने, जल निकासी के लिए मनरेगा से कच्चा नाला निर्माण तथा नालियों की विशेष साफ सफाई आदि कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त कार्य की साप्ताहिक समीक्षा के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सभी पंचायतों में सेक्रेटरी नियुक्त करने तथा पंचायत सहायकों के शत प्रतिशत भुगतान करने के कड़े निर्देश दिए।
Also Read
24 Dec 2024 10:22 PM
अगर आप क्रिसमस और नए साल को लेकर किसी होटल एवं रेस्टोरेंट में कोई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है... और पढ़ें