Hathras News : गोली लगने से बाइक चोरी का आरोपी जख्मी, जानें कैसे हुई पुलिस से मुठभेड़...

गोली लगने से बाइक चोरी का आरोपी जख्मी, जानें कैसे हुई पुलिस से मुठभेड़...
UPT | मुठभेड़ के बाद मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी।

Dec 25, 2024 11:47

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाइक चोरी के एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस कांबिंग करके...

Dec 25, 2024 11:47

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाइक चोरी के एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस कांबिंग करके उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। सासनी कोतवाली पुलिस से हनुमान चौकी के निकट मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई। 

बाइक चोरी के दो मामले दर्ज हैं
गांव विधिपुर निवासी निखिल के खिलाफ कोतवाली सासनी में बाइक चोरी के दो मामले दर्ज किए गए थे। मामले में आरोपी फरार चल रहा था। मंगलवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि निखिल हनुमान चौकी के निकट से कहीं जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। अपने को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से निखिल घायल हो गया। पुलिस आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। 

Also Read