Agra News : ताज नगरी में युवक ने खून से लेटर लिख मांगी फिरौती, एक्स गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था, दो गिरफ्तार

ताज नगरी में युवक ने खून से लेटर लिख मांगी फिरौती, एक्स गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था, दो गिरफ्तार
UPT | आरोपी गिरफ्तार

Dec 18, 2024 03:22

ताजनगरी में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए फिरौती मांगने वाले बॉयफ्रेंड को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक....

Dec 18, 2024 03:22

Agra News : ताजनगरी में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए फिरौती मांगने वाले बॉयफ्रेंड को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक ने मेडिकल संचालक से फोन कर कहा था कि चार लाख की व्यवस्था कर लो...नहीं तो गलत होगा। जगह मैं बताऊंगा, तुम्हारे पास एक लेटर आएगा। उसमें सब लिखा होगा'। पुलिस CCTV और लोकेशन से बॉयफ्रेंड और उसके चचेरे भाई को पकड़ लिया।



क्या है पूरा मामला....
करीब पांच दिन पहले यानी12 दिसंबर को मेडिकल संचालक को कॉल किया था, डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि12 दिसंबर को ग्वालियर रोड निवासी जितेंद्र बत्रा को फोन पर फिरौती का इंतजाम करने की धमकी मिली। फिरौती कहां और कितनी भेजनी है। ये लेटर के माध्यम से बताने को कहा था। इसके बाद मेडिकल शॉप पर स्कूटर से दो व्यक्ति आए और खून से सना लेटर देकर चले गए। इस लेटर पर एक बुलेट भी चिपका था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित

गर्लफ्रेंड के प्रेमी को फंसाने का इरादा
मुख्य आरोपी प्रदीप निवासी नगला पदमा और उसका चचेरा भाई जैकी निवासी नगला बासी ईदगाह हैं। प्रदीप अपनी पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। लेकिन, उसकी शादी उससे नहीं हुई। अब उस युवती के किसी और से प्रेम संबंध है। प्रदीप की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। ऐसे में प्रदीप ने युवती के प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रची थी। उसने सबसे पहले फर्जी आईडी से एक सिम कार्ड खरीदा। इसके बाद फर्जी सिम से उसके बॉयफ्रेंड को फोन करता था। ऐसे में उसने मेडिकल स्टोर संचालक से भी रुपए ऐंठने की सोची।

यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे 

 पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल 
इन रुपए को वो युवती पर खर्च कर उसे दोबारा इंप्रेस करना चाहता था। इसके लिए ही उसने फिरौती के लिए फोन किया था। उसके ये लगता था कि जब सिम की तहकीकत होगी तो उसका प्रेमी फंसेंगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Also Read

शहर के 220 अपार्टमेंट में इतने फ्लैट को किया चिह्नित, नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को दिए ये आदेश

18 Dec 2024 03:39 AM

आगरा Agra News : शहर के 220 अपार्टमेंट में इतने फ्लैट को किया चिह्नित, नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को दिए ये आदेश

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आगरा नगर निगम आय में वृद्धि और टैक्स वसूली को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। शहर के सभी मल्टीपल अपार्टमेंट में... और पढ़ें