दीपोत्सव और छठ जैसे महापर्वों के दौरान रेलवे ने कई कोशिशें की, जिससे यात्री सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सकें। आगरा रेल डिवीजन ने इन दस दिनों के दौरान करीब 9 लाख से अधिक यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया है।
त्योहारों पर आगरा मंडल ने चलाई 84 ट्रेनें : 9 लाख यात्रियों ने किया सफर, पेनल्टी वसूलने का भी बना रिकॉर्ड
Nov 12, 2024 23:22
Nov 12, 2024 23:22
15 रेलवे स्टेशनों पर हो रहा काम
वैश्विक पर्यटन नगरी होने के कारण आगरा डिवीजन प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत 15 रेलवे स्टेशनों पर कार्य किया जा रहा है। आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश टाइम्स से विशेष बातचीत में बताया कि दीपोत्सव पर्व 10 दिन चला और इस दौरान यात्री आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करें, इसके लिए 7000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया था। आगरा रेल मंडल में इस दौरान कुल 84 ट्रेनों का इंतजाम किया गया था।
9 लाख यात्रियों ने किया सफर
प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इन 10 दिनों के दौरान आगरा रेल मंडल में भीड़-भाड़ को अच्छे से प्रबंधित किया गया, साथ ही यात्रियों से छीना-झपटी और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं से बचने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। आरपीएफ और जीआरपी ने सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में भी सघन चेकिंग की। उन्होंने बताया कि इन 10 दिनों में करीब 9 लाख यात्रियों ने आगरा से सफर किया, जिससे मंडल ने लगभग 8 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। इसमें करीब 2 करोड़ रुपये आरक्षण से और 6 करोड़ रुपये यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।
80 लाख रुपये की वसूली पेनल्टी
प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि दीपोत्सव जैसे महापर्व के दौरान रेलवे ने यह सुनिश्चित किया कि आरक्षित बोगियों में कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए ट्रेनों में विशेष इंतजाम किए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि दीपोत्सव के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ ने 13,000 से अधिक यात्रियों से 80 लाख रुपये से अधिक की पेनल्टी वसूली, जो कि एक रिकॉर्ड है।
Also Read
14 Nov 2024 08:27 PM
आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें