आंबेडकर विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल : विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया निलंबित, कुलपति ने गठित की कमेटी 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया निलंबित, कुलपति ने गठित की कमेटी 
UPT | डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय।

Jun 11, 2024 03:09

डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चाओं में है। चर्चाओं का कारण भी विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर असिस्टेंट प्रोफेसर पर 40 हजार रुपये लेने के आरोप...

Jun 11, 2024 03:09

Agra News : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चाओं में है। चर्चाओं का कारण भी विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर असिस्टेंट प्रोफेसर पर 40 हजार रुपये लेने के आरोप है। कॉलेज संचालक ने असिस्टेंट प्रोफेसर को रिश्वत देते हुए वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। पैसे लेने का वीडियो वायरल होने से विश्वविद्यालय प्रशासन में भी खलबली मची हुई है। विश्वविद्यालय की परीक्षा पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं। सामूहिक न​कल के मामले भी पकड़े जा चुके हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कुलपति प्रो.आशु रानी ने भी वीडियो की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

अब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की तरफ से शिक्षक कौशल राणा को निलंबित कर दिया गया है। उनसे पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी भी हटा ली गई है। आरसीएम मेमोरियल महाविद्यालय में आगामी परीक्षाएं विश्वविद्यालय की निगरानी में कराने का निर्णय लिया गया है। एक केंद्राध्यक्ष और दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। दाऊदयाल संस्थान खंदारी के शिक्षक कौशल राणा और आरसीएम मेमोरियल महाविद्यालय के संचालक का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। इसमें संचालक और शिक्षक के बीच रुपयों का लेन-देन होता दिख रहा है। परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लिया गया। डॉ.कौशल राणा को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ आरसीएम मेमोरियल महाविद्यालय में आगे की सभी परीक्षाएं कराने के लिए एक केंद्राध्यक्ष और दो पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए है, जिससे परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।

सेमेस्टर परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश ने बताया कि राधे जमुना देवी महाविद्यालय कलाल खेड़िया परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है। इस केंद्र के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं बीडीके महाविद्यालय में होंगी। वहीं इस प्रकरण के आने के बाद डॉ.कौशल राणा का कहना है कि वीडियो डेढ़ से दो साल पुराना है। उनके रिश्तेदार के​ आरसीएस कॉलेज के संचालक विकास भारद्वाज पर रुपये थे, वे रुपये लेने गए थे यह उसी समय का वीडियो है जो आप वायरल हो रहा है। 

Also Read

गैंगस्टर की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, मथुरा से जयपुर तक कार्रवाई से हड़कंप...

27 Jul 2024 09:22 AM

मथुरा Mathura News : गैंगस्टर की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, मथुरा से जयपुर तक कार्रवाई से हड़कंप...

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सरकार ने सख़्त रुख अख्तियार किया है। इसी क्रम में गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव में साइबर ठगी करने वाले गैंगस्टर के दो अपराधियों की 6 करोड़ रुपये की संपत्ति... और पढ़ें