मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव : बोले- बीजेपी ने अंग्रेजों से नारा सीखा, महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी में कुर्सी हिलेगी

बोले- बीजेपी ने अंग्रेजों से नारा सीखा, महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी में कुर्सी हिलेगी
UPT | अखिलेश यादव

Nov 15, 2024 18:29

सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया....

Nov 15, 2024 18:29

Mainpuri News : सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। शुक्रवार को अखिलेश ने कोसमा चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अंग्रेजों से नारा सीखा है। अंग्रेजों ने बांटकर राज किया था। भाजपा का भी हर नारा नकारात्मक है। अखिलेश ने अपने भाषण के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम पर तंज कसा।

अखिलेश ने किया जीत का दावा
अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा कि सरकार के लोग पहले ही मान चुके हैं कि वे चुनाव में जीतने वाले नहीं हैं। जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां सभी 9 सीटों से, जहां से मैं होकर आ रहा हूं, वहां सपा और इंडी गठबंधन जीत रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार सबसे बड़ी जीत करहल में होने जा रही है। जीत और चुनाव का माहौल कुछ ऐसा बन गया है कि अब वे डीएपी को भी पीडीए (पार्टनरशिप डेवलपमेंट एग्रीमेंट) पढ़ रहे हैं। हमारा किसान जानता है कि रातों-रात उसे लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।



किसान को डीएपी नहीं दे पा रही सरकार
अखिलेश यादव ने किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान को खाद और डीएपी नहीं मिल रही है। जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां थोड़ी-बहुत डीएपी पहुंच रही है, लेकिन करहल में किसी किसान को डीएपी उपलब्ध नहीं कराई जा रही। ये लोग काला बाजारी कर रहे हैं। पीडीए का फुलफॉर्म बताने वाले ये लोग कम से कम डीएपी का भी फुलफॉर्म बता दें। उन्होंने आगे कहा पहले थोड़ी-बहुत खाद चोरी होती थी, लेकिन अब पूरी की पूरी बोरी गायब हो रही है। किसानों को बोरी मिल ही नहीं रही। किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत खाद और डीएपी की है, जो सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही। हमारा किसान भले ही पढ़ा-लिखा न हो, लेकिन वह मौसम के हिसाब से अपनी फसल तैयार करना जानता है।

डिप्टी सीएम पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने भाजपा और उसकी नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। हम इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। जब हमें मौका मिलेगा, नौजवानों को पक्की वर्दी और पक्की नौकरी देने का काम करेंगे। हम तो मैरिट के आधार पर नौकरियां देते थे। उन्होंने आगे कहा कि जब हम चुनावी जनसभा में आ रहे थे, तो हमारे साथियों ने बताया कि एक डिप्टी सीएम को पता चला कि उनकी सभा में लोग नहीं आ रहे, तो उन्होंने अपनी सभाएं कैंसल कर दीं। लेकिन ये सभाएं कैंसल करने का कारण कुछ और है। ये अंदर ही अंदर सीएम की कुर्सी गिराने के लिए सुरंग खोद रहे हैं।

भाजपा के नारों पर कटाक्ष
अखिलेश यादव ने भाजपा के नारों पर तंज कसते हुए कहा कि इनका नारा भी अंग्रेजों से चुराया हुआ है। ये लोग समाज को बांट कर राजनीति करते हैं, जबकि हम एकजुट होकर राजनीति करते हैं। एनडीए का मतलब नेगेटिव है, जबकि हमारा पीडीए प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव है।

यादव बनाम यादव की लड़ाई
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में करहल विधानसभा सीट का मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। बीजेपी ने यहां 'यादव बनाम यादव' की सियासी लड़ाई खड़ी कर दी है। यह सीट जो अब तक समाजवादी पार्टी (सपा) की सबसे सुरक्षित मानी जाती थी और जहां पिछले कई दशकों से बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई, वहां इस बार पार्टी ने सपा के सामने मुलायम सिंह यादव के परिवार के ही एक रिश्तेदार को उतार कर चुनावी संघर्ष को दिलचस्प बना दिया है।  

करहल विधानसभा सीट का मुकाबला रोचक
अनुजेश यादव, जो मुलायम सिंह यादव के दामाद, अखिलेश यादव के बहनोई, और सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के फूफा हैं, ने इस सियासी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। करहल उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शाक्य उम्मीदवार पर दांव लगाया है। बसपा को जाटव और शाक्य बिरादरी का एक धड़ा वोट कर सकता है।

Also Read

सीएम योगी पर कसे तंज, बोले- सरकार ने मान लिया है कि वो जीतेंगे नहीं

15 Nov 2024 06:02 PM

मैनपुरी जीजा अनुजेश के खिलाफ अखिलेश की पहली जनसभा : सीएम योगी पर कसे तंज, बोले- सरकार ने मान लिया है कि वो जीतेंगे नहीं

मैनपुरी के करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह यादव के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मैदान में उतर आए हैं। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कोसमा चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया... और पढ़ें