गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ बीते दिनों संसद में दिए गए वक्तव्य को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। इस मुद्दे पर अभी तक कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही थी। वहीं, आप इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश...
Agra News : बसपा का जोरदार प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पर कहा- माफी मांगें अमित शाह वरना गंभीर नतीजे...
Dec 24, 2024 23:01
Dec 24, 2024 23:01
माफी मांगने तक जारी रहेगा आंदोलन
संसद में बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी कर दी थी। विपक्ष ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लपक लिया और उनके दिए गए बयान को संविधान और डॉ. आंबेडकर का अपमान बता डाला। पहले इस मामले का विरोध करने में कांग्रेस संसद से सड़कों पर आंदोलन कर रही थी। कांग्रेस के बाद यूपी में समाजवादी पार्टी भी आंदोलन पर उतर आई है। इस बीच, बसपा सुप्रीमो मायावती के आह्वान पर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। आगरा के जिला मुख्यालय पर बसपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर एमजी रोड और कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार और गृहमंत्री के विरोध में नारेबाजी की और कहा कि जब तक गृहमंत्री माफी नहीं मांगेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
क्रांतिकारी आंदोलन की धमकी
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता अब एक स्वर में कहने लगे हैं कि जिस संविधान पर हाथ रखकर अमित शाह ने गृहमंत्री की शपथ ली थी, उन्होंने संसद परिसर में उसी का अपमान किया है। बसपा कार्यकर्ता प्रेमा और नर्गिस ने कहा कि अब यह आंदोलन तभी थमेगा, जब गृहमंत्री अमित शाह मांफी मांगने के साथ साथ अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, अन्यथा बसपा कार्यकर्ता अभी तो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, आगे चलकर इसे एक क्रांतिकारी आंदोलन बना देंगे। बसपा नेता फौरन सिंह कहते हैं कि यह आंदोलन नहीं, डॉ आंबेडकर के अनुयायियों का आक्रोश है। अगर अब भी केंद्र की सरकार नहीं चेती तो गंभीर परिणाम होंगे।
Also Read
27 Dec 2024 10:33 AM
आगरा पुलिस द्वारा बीते कुछ दिनों से अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बीती रात आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना खंदौली क्षेत्र अंतर्गत मलूपुर में वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस को जानकारी मिली... और पढ़ें