आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना थाना डौकी क्षेत्र के पास की है...
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा : टायर पंचर होने से पलटी 50 यात्रियों से भरी बस, चार गंभीर घायल
Oct 21, 2024 12:48
Oct 21, 2024 12:48
स्थानीय लोग ने यात्रियों को बाहर निकालने में की मददआगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा। अनियंत्रित होकर पलटी बस। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकाला बाहर। थाना डौकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना। @agrapolice #Agra #RoadAccident #AgraLucknowExpressway pic.twitter.com/6Hf2AGFZWM
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 21, 2024
दुर्घटना के बाद बस पलटने से सवारियों में अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। समय रहते राहत और बचाव कार्य शुरू होने से कई यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी बस
बस दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी जब यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का एक टायर अचानक पंचर हो गया, जिससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। घटना के बाद, पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया, और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
सुतली बम विस्फोट : कन्नौज में सुतली बम फटने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें