ऑपरेशन जागृति : हेमा मालिनी ने फिल्म शोले और सीता-गीता की कहानी के जरिए किया जागरुक 

हेमा मालिनी ने फिल्म शोले और सीता-गीता की कहानी के जरिए किया जागरुक 
Google Image | ऑपरेशन जागृति

Dec 29, 2023 16:41

मथुरा के वृंदावन में स्थित शोध संस्थान के सभागार में आयोजित ऑपरेशन जागृति आउटरीच प्रोग्राम का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी, ADG आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, IG आगरा रेंज दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे ने...

Dec 29, 2023 16:41

Agra News : महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑपरेशन जागृति शुरु किया गया। इस अभियान के 55 वें दिन सांसद हेमा मालिनी भी इस अभियान से जुड़ गई। मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने मौजूद लोगों को फिल्म शोले और सीता गीता में निभाए गए अपने किरदार के बारे मे बता कर जागरुक किया।

छेड़खानी की घटनाओं में 23 प्रतिशत की कमी
मथुरा के वृंदावन में स्थित शोध संस्थान के सभागार में आयोजित ऑपरेशन जागृति आउटरीच प्रोग्राम का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी, ADG आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, IG आगरा रेंज दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे ने भगवान बांके बिहारी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात एसएसपी शैलेश पांडे ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान की शुरुआत 1 नवंबर को की गई थी। शुरुआत के 55 दिन बाद जो आंकड़े मिले हैं उसके अनुसार आगरा जोन में महिला अपराधों में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि छेड़खानी की घटनाओं में 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान मिशन शक्ति से प्रेरित होकर अपर महानिदेशक आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने ऑपरेशन जागृति शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत फर्जी मुकदमों में महिला और बालिकाओं को प्रयोग किया जाता है इस पर रोक लगाना। किशोर अवस्था में होने वाले प्रेम संबंधों के दौरान घर छोड़कर चले जाते हैं इसे रोकना। कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने फिल्म शोले में और सीता गीता में निभाए गए अपने रोल के महत्व के जरिए उपस्थित महिला एवं बेटियों को जागरूक करने का प्रयास किया। हेमा मालिनी ने कहा कि कैसे बसंती तांगा चलाती थी और अपने आसपास किसी को नहीं आने देती थी। वह तांगा चलकर आजीविका कमाती तो अपने आत्मबल के जरिए किसी को खुद को छुने भी नहीं देती। इसी तरह सीता गीता में सीता सीधी-साधी लड़की है जिसे रंजीत जब मन किया तभी पिटाई कर देता था। लेकिन जब सीता की जगह गीता ले लेती हैं तो वह रंजित के थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देती हैं।

Also Read

दोस्ती, प्रेम और विवाह, दो माह बाद ही मिला ऐसा धोखा कि जिंदगी बोझ बन गई...

8 Jul 2024 03:19 PM

आगरा Agra News : दोस्ती, प्रेम और विवाह, दो माह बाद ही मिला ऐसा धोखा कि जिंदगी बोझ बन गई...

हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका पति हैंडसम तो हो ही, साथ ही मालामाल भी हो। अगर मुंबई जैसे शहर से कोई युवक किसी युवती को मिल जाए तो कहने ही क्या। इसी चाहत में कई युवतियां धोखे का शिकार... और पढ़ें