आगरा में काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की परीक्षा में आगरा में सेंट पॉल्स यूनिट 2 के ईशान पचौरी ने 99.40 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है।
CISCE Result : सेंट पॉल्स यूनिट टू के ईशान पचौरी ने 99.40 फीसदी अंक लेकर किया टॉप
May 06, 2024 15:56
May 06, 2024 15:56
छात्रों की मेहनत सफल
वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रो.सुरेंद्र पाठक और पाठक हॉस्पिटल की निदेशक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रीति पाठक के बेटे सेंट पीटर्स के 10 वीं के छात्र शौर्य पाठक ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके गणित, केमिस्ट्री और कंप्यूटर में 100 -100 अंक हैं। रिजल्ट आने के बाद साथियों के चेहरे पर रौनक और मुस्कान बता रही थी कि उनकी मेहनत सफल हो गई।
आगरा के 2500 छात्र
बताते चलें कि आगरा के सीआईएससीई स्कूलों के 2500 छात्रों ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दी थी। इनके परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। काउंसिल फॉर द इंडियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा जारी किए जाने वाले परीक्षा परिणाम में टॉपर्स, समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंग-विशिष्ट प्रतिशत और अन्य प्रासंगिक आंकड़े जैसी जानकारी शामिल होगी। इस वर्ष आईसीएससीई कक्षा 10 की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। जबकि, आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
Also Read
26 Nov 2024 01:59 AM
फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विद्यालय के शौचालय में कक्षा-4 का छात्र ढाई घंटे तक बंद रहा। छात्र शौचालय गया था, तभी किसी... और पढ़ें