फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विद्यालय के शौचालय में कक्षा-4 का छात्र ढाई घंटे तक बंद रहा। छात्र शौचालय गया था, तभी किसी...
Firozabad News : स्कूल के शौचालय में बंद रहा छात्र, ढाई घंटे तक रोता चिल्लाता रहा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Nov 26, 2024 02:16
Nov 26, 2024 02:16
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रजावली थाना क्षेत्र के नरखी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल, मोहम्मदी की है। बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजते हुए स्कूल पहुंचे। स्कूल के कर्मचारियों को बुलाकर ताला खुलवाया। रोने की आवाज सुनकर परिजन विद्यालय में बच्चे को खोजने लगे। जब शौचालय खोला गया तो बच्चा उसके अंदर से निकला। वह पसीने से तरबतर था। रो-रोकर उसका हाल बेहाल हो गया था, बुरी तरह से डरा हुआ था। घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों ने पुलिस को दी मामले की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, थाना रजावली क्षेत्र के कंचनपुर टूला गांव के रहने वाले अवनीश कुमार का बेटा अंश प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी (इंग्लिश मीडियम) का छात्र है। सोमवार को सुबह लगभग पौने दस घर से स्कूल के लिए निकला था। दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी हो गई। इसके बाद शिक्षक ताला लगाकर चले गए। जब काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : Farrukhabad News : वरमाला के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया इनकार, एक लाख कमाने वाले दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस ले जानी पड़ी बारात
एकदम से डरा हुआ था अंश
पुलिस के साथ परिजन खोजबीन करते हुए स्कूल की शिक्षामित्र सरिता के घर पहुंचे। उन्हें छात्र के घर न पहुंचने की बात बताई। इसके बाद शिक्षामित्र के साथ सभी लोग स्कूल पहुंचे। जब स्कूल के अंदर परिजनों ने आवाज लगाई, तो शौचालय के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। शौचालय की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। जब शौचालय की कुंडी खोली गई तो अंश दौड़कर रोते हुए परिजनों के गले से लग गया। वह एकदम डरा हुआ था। डर की वजह से वह कुछ भी बता नहीं पा रहा था। कुछ देर बाद परिजन बच्चे को लेकर वापस घर चले गए।
ये भी पढ़ें : ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025 : आईसीएससी, आईएससी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, यहां करें चेक
क्या बोले इंस्पेक्टर विनय कुमार
रजावली इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चे को किसी ने शौचालय के अंदर बंद कर दिया था। परिजनों की शिकायत के बाद बच्चे को शौचालय से बरामद कर लिया गया है। वहीं घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है। परिजन और ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है।