Sambhal Violence : मस्जिद कमेटी सदर को साढ़े चार घंटे बाद छोड़ा, एसडीएम ने टैंक खाली कराया तो भड़क गए लोग

मस्जिद कमेटी सदर को साढ़े चार घंटे बाद छोड़ा, एसडीएम ने टैंक खाली कराया तो भड़क गए लोग
UPT | फाइल फोटो।

Nov 26, 2024 02:34

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा में मार गए लोगों के बारे में कमिश्नर ने बड़ा खुलासा किया है। हिंसा के दौरान जिन चार लोगों की मौत हुई, उन्हें तमंचे की गोली लगी...

Nov 26, 2024 02:34

Sambhal Violence : उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा में मार गए लोगों के बारे में कमिश्नर ने बड़ा खुलासा किया है। हिंसा के दौरान जिन चार लोगों की मौत हुई, उन्हें तमंचे की गोली लगी थी। मुरादाबाद के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि देसी तमंचे से गोली मारी गई थी। चारों मौतों की मजिस्ट्रेट जांच होगी।



बातचीत के लिए कोतवाली बुलाया
शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने आज सोमवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मस्जिद के वजूखाने से एसडीएम ने पानी निकलवाया। यह पानी बहकर जब मस्जिद के बाहर आया तो भीड़ इकट्ठा हुई। सीओ से पूछा तो उन्होंने गाली दी, लाठी चलाई। इतनी ही नहीं, उसने धमकाया कि अगर ज्यादा सवाल-जवाब करोगे तो ठोंक दूंगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने करीब तीन बजे उन्हें हिरासत में ले लिया। करीब साढ़े 4 घंटे बाद साढ़े 7 बजे जफर को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा। हालांकि पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि हमने जफर को हिरासत में नहीं लिया था। बातचीत के लिए कोतवाली बुलाया था।

ये भी पढ़ें : Farrukhabad News : वरमाला के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया इनकार, एक लाख कमाने वाले दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस ले जानी पड़ी बारात

वजू टैंक की फोटो और वीडियोग्राफी
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जफर अली के आरोपों का खंडन भी किया। डीएम ने कहा कि मस्जिद सर्वे आदेश की कॉपी पर खुद जफर अली ने साइन किए हैं। जफर अली ने पुलिस को फायरिंग करते हुए देखने का स्टेटमेंट दिया। जबकि इस दौरान वो मस्जिद के अंदर सर्वे करा रहे थे। वजू टैंक की फोटो और वीडियोग्राफी होनी थी, इसलिए उसको खाली कराया गया।

ये भी पढ़ें : ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025 : आईसीएससी, आईएससी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, यहां करें चेक

6 नामजद और 2500 से ज्यादा अज्ञात
इससे पहले पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता व सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में सात एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 6 नामजद और 2500 से ज्यादा अज्ञात हैं। अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Also Read