हेमा मालिनी ने कहा है कि उन्हें यानी सुरजेवाला को जो टिप्पणी करनी है करने दीजिए, जनता मेरे साथ है, जनता का विश्वास मेरे साथ है। उनकी टिप्पणी करने से क्या होगा...
बीजेपी के घेरे में कांग्रेस : रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर हेमा मालिनी ने दिया करारा जवाब, कंगना भी भड़कीं
Apr 04, 2024 17:49
Apr 04, 2024 17:49
- हेमा ने कहा है कि जनता मेरे साथ है उनकी टिप्पणी करने से क्या होगा?
- कांगना ने कहा है कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में अप्रैल को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जिस दौरान उन्होंने मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। सुरजेवाला ने कहा कि 'आप लोग हम लोगों को विधायक और सांसद इसलिए बनाते हैं, ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं...हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने धर्मेन्द्र से शादी की है, तो अब वह हमारी बहू हैं।' जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ था।
सुरजेवाला पर कंगना ने भी किया पलटवारबात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है।
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 3, 2024
महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन कर रहे हैं। pic.twitter.com/uu7HICrn1v
इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला है। और इसका वीडिये साझा करते हुए लिखा कि 'बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं।'
बढ़ सकती हैं सुरजेवाला की मुसीबतें
कांगेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी मामले में हरियाणा के महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने सुरजेवाल को नोटिस भेजा है। साथ ही 9 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। ऐसा लग रहा है कि इस टिप्पणी का कारण सुरजेवाला की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
Also Read
14 Oct 2024 10:15 PM
इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होने जा रहे ‘ब्रज रत्न अवार्ड' के 8वें संस्करण में ब्रज मंडल की ऐसी विभूतियां जुटेंगी, जिन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर फर्श से अर्श का सफर तय किया.... और पढ़ें