बीजेपी के घेरे में कांग्रेस : रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर हेमा मालिनी ने दिया करारा जवाब, कंगना भी भड़कीं

रणदीप सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी पर हेमा मालिनी ने दिया करारा जवाब, कंगना भी भड़कीं
UPT | हेमा मालिनी, कंगना और रणदीप सुरजेवाला

Apr 04, 2024 17:49

हेमा मालिनी ने कहा है कि उन्हें यानी सुरजेवाला को जो टिप्पणी करनी है करने दीजिए, जनता मेरे साथ है, जनता का विश्वास मेरे साथ है। उनकी टिप्पणी करने से क्या होगा...

Apr 04, 2024 17:49

Short Highlights
  • हेमा ने कहा है कि जनता मेरे साथ है उनकी टिप्पणी करने से क्या होगा?
  • कांगना ने कहा है कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी

 

Mathura News : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिस पर अब हेमा मालिनी ने सुरजेवाला की टिप्पणी का करारा जवाब दिया है। हेमा मालिनी ने कहा है कि उन्हें यानी सुरजेवाला को जो टिप्पणी करनी है करने दीजिए, जनता मेरे साथ है, जनता का विश्वास मेरे साथ है। उनकी टिप्पणी करने से क्या होगा? विपक्ष का तो काम ही है टिप्पणी करना, वो मेरे बारे में अच्छी बातें तो करने से रहे। साथ ही कहा कि उनकी टिप्पणी से मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैंने बस अपना काम किया है।

रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में अप्रैल को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जिस दौरान उन्होंने मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। सुरजेवाला ने कहा कि 'आप लोग हम लोगों को विधायक और सांसद इसलिए बनाते हैं, ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं...हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने धर्मेन्द्र से शादी की है, तो अब वह हमारी बहू हैं।' जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ था। सुरजेवाला पर कंगना ने भी किया पलटवार
इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला है। और इसका वीडिये साझा करते हुए लिखा कि 'बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं।'

बढ़ सकती हैं सुरजेवाला की मुसीबतें
कांगेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी मामले में हरियाणा के महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने सुरजेवाल को नोटिस भेजा है। साथ ही 9 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। ऐसा लग रहा है कि इस टिप्पणी का कारण सुरजेवाला की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

Also Read

अभिनेता राज बब्बर और सुरेन्द्र पाल सहित 10 विभूतियों को मिलेगा ‘ब्रज रत्न अवार्ड’,  केरल के राज्यपाल करेंगे सम्मानित

14 Oct 2024 10:15 PM

आगरा Agra News : अभिनेता राज बब्बर और सुरेन्द्र पाल सहित 10 विभूतियों को मिलेगा ‘ब्रज रत्न अवार्ड’, केरल के राज्यपाल करेंगे सम्मानित

इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होने जा रहे ‘ब्रज रत्न अवार्ड' के 8वें संस्करण में ब्रज मंडल की ऐसी विभूतियां जुटेंगी, जिन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर फर्श से अर्श का सफर तय किया.... और पढ़ें