Agra News : जिला अस्पताल में मरीजों को दुत्कार रहे डॉक्टर, जब फूट-फूटकर रोने लगी महिला...

जिला अस्पताल में मरीजों को दुत्कार रहे डॉक्टर, जब फूट-फूटकर रोने लगी महिला...
UPT | जिला अस्पताल में फूट-फूटकर रोने लगी महिला।

Jan 04, 2025 11:23

जिला अस्पताल प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को पलीता लगा रहा है। योगी सरकार प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को...

Jan 04, 2025 11:23

Agra News : जिला अस्पताल प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को पलीता लगा रहा है। योगी सरकार प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कावायदें कर रहे हैं, लेकिन डिप्टी सीएम की इन कवायदों को जिला अस्पताल प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। यही कारण है कि जिला अस्पताल में चिकित्सक उपचार की जगह मरीजों को दुत्कार रहे हैं।

इलाज के नाम पर खानपूर्ति कर रहे डॉक्टर
जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। जिला अस्पताल की खामियां बाहर न जाएं, इसको लेकर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. राजेंद्र अरोड़ा ने कई पाबंदियां लगाई हैं। जिससे जिला अस्पताल की खामियां सुर्खियां न बनें। ऐसे ही दो मामले में जिला अस्पताल सुर्खियों में हैं। जिला अस्पताल में आम व्यक्ति और गरीब इलाज के लिए पहुंचता है, लेकिन इलाज के नाम पर जिला अस्पताल के कुछ चिकित्सक केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। 

हर बार बढ़ा दी जाती है आपरेशन की डेट
पहला मामला जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद की एक महिला काफी समय से आंखों के ऑपरेशन के लिए चक्कर लगा रही है। उसे कई बार नेत्र चिकित्सक वीरेंद्र सिंह ऑपरेशन के लिए डेट दे चुके हैं। लेकिन, हर बार उसे टरका दिया जाता है। अब वह परेशान हो गई है। उसका आक्रोश जिला अस्पताल पर फूट रहा है। पीड़िता का कहना है कि इलाज के नाम पर उन्हें सिर्फ घुमाया जा रहा है। हर बार वह उसी डेट पर आती है, जिस डेट पर ऑपरेशन होना है। लेकिन हर बार उसे आगे की डेट दे दी जाती है। पीड़िता ने यहां तक कह दिया कि न्यायालय की तरह तारीख पर तारीख का यह मामला इसलिए है, क्योंकि मैं एक गरीब हूँ, मेरे पास पैसे नहीं हैं। अगर मेरे पास पैसे होते तो अब तक मेरी आंखों का ऑपरेशन हो चुका होता। 

फूट-फूटकर रोने लगी महिला
दूसरा मामला खेरिया मोड़ से जुड़ा हुआ है। यहां पर एक महिला इलाज करने के लिए दो, तीन बार आ चुकी है। आज जब पीड़िता ललिता अस्पताल में डॉक्टर मित्तल के पास पहुंची तो बताया गया कि अब वह नहीं देखेंगे। दो-तीन बार इसी तरीके से मरीज को भगा दिया गया है। आज पीड़ित महिला ललिता का सब्र का बांध टूट गया, और प्रमुख अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचकर फूट-फूटकर रोने लगी। बावजूद इसके एसआईसी डॉक्टर राजेंद्र अरोड़ा ने पीड़िता से बातचीत करने की जहमत नहीं उठाई। पीड़िता ललिता ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि मैं पहले भी कई बार आ चुकी हूं। मुझे हर बार यही कहकर भगा दिया जाता है कि डॉक्टर साहब नहीं हैं, बाद में आना। मेरी जांच वगैरह हो चुकी है। जांच में मुझे परेशानी बताई गई है। मुझे सांस लेने में तकलीफ होती है। मैं घर में अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर आती हूं। अगर सरकारी चिकित्सकों को हम गरीब मरीजों को नहीं देखना तो मना कर दें। 

तीमारदारों ये नहीं मिलते हैं डॉ. अरोड़ा
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब चिकित्सकों पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हों। जब कोई भी पीड़ित मरीज या तीमारदार चिकित्सकों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र अरोड़ा के पास पहुंचता है तो एसआईसी के चेंबर के बाहर मौजूद कर्मचारी किसी भी पीड़ित को चेंबर में प्रवेश नहीं करने देते हैं। पीड़ितों को कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है कि साहब का निर्देश है कि किसी को अंदर प्रवेश न करने दिया जाए। 

मेरे पास नहीं आई कोई शिकायत
इस प्रकरण पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र अरोड़ा का साफ शब्दों में कहना है कि मेरे पास इस तरह की कोई समस्या एवं शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी तो निश्चित उसका समाधान कराया जाएगा। अब देखना होगा कि जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के साथ इस तरह का व्यवहार कब तक होता है और सूबे के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक कब जिला अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करते हैं। 

Also Read

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, जख्मी हुए दो बदमाश, जानें कैसे हुई मुठभेड़...

6 Jan 2025 10:10 AM

फिरोजाबाद Firozabad News : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, जख्मी हुए दो बदमाश, जानें कैसे हुई मुठभेड़...

फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद में एसओजी टीम और थाना शिकोहाबाद पुलिस की लुटेरों के साथ रविवार की देर रात मैनपुरी रोड के गांव कंथरी के समीम मुठभेड़ हो गयी। सड़क के बीचोंबीच दोनों तरफ से चली गोलियों की तड़तड़ाहट... और पढ़ें