आगरा में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं शहर से लेकर देहात तक दिखाई दे रही हैं। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के कारनामे सामने आने के बाद जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं। अब तो बिजली कर्मचारी और अधिकारी...
Agra News : DVVNL की मनमानी, शहर से गांव तक उपभोक्ताओं में कोहराम, अब सांसद लगाएंगे चौपाल...
Jan 09, 2025 15:05
Jan 09, 2025 15:05
अपभोक्ताओं का उत्पीड़न
फतेहपुर सीकरी लोकसभा में पुराने बिजली बिल बकाया, बिजली चोरी के झूठे मुकदमे, बकाये पर कनेक्शन काटने, पूरे गांव की बत्ती गुल कर देने, गांव से ट्रांसफार्मर उठाने आदि समस्याओं का समाधान अब सांसद के जनचौपाल में होगा। सांसद राजकुमार चाहर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) पर 13 एवं 14 जनवरी को 24 घंटे की चौपाल करेंगे। यहां एमडी के सामने पीड़ित उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी।
क्या कहते हैं सांसद
सांसद राजकुमार चाहर बताया कि प्रदेश सरकार ने एक मुश्त समाधान योजना से बिजली के बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। लेकिन, विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। वे चेकिंग के नाम पर किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और गरीबों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उनके छोटे से बकाए पर कनेक्शन काट रहे हैं। बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। सामान्य विरोध पर सरकारी कार्य में बाधा की एफआईआर हो रही है। इससे निर्दोष ग्रामीण पिस रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पिछड़ रही है। उनका कहना है कि वे संसदीय क्षेत्र के हर फीडर तक नहीं पहुंच सकते हैं। इसलिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी कार्यालय पर 24 घंटे की सांसद जन चौपाल करेंगे। इसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे और उनका मौके पर निस्तारण कराएंगे।
Also Read
10 Jan 2025 12:56 AM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें