पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ : दो गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी, 10 लाख के जेवरात बरामद

दो गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी, 10 लाख के जेवरात बरामद
UPT | पुलिस अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी दी।

Dec 10, 2024 23:11

जनपद में बढ़ते अपराधों पर विराम लगाने का प्रयास करती हुई आगरा पुलिस दिखाई दे रही है, इसी कड़ी में थाना शमशाबाद क्षेत्र में बीते दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ आगरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई...

Dec 10, 2024 23:11

Agra News : थाना शमसाबाद क्षेत्र के भनपुरा बाईपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और 10 लाख रुपये की लूटी गई ज्वेलरी बरामद की।



मुठभेड़ का घटनाक्रम
शमसाबाद थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने भनपुरा बाईपास पर देर रात रूटीन चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। जब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में बदमाश दिलीप बंडा के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश बंटी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाशों के खिलाफ आपराधिक वारदातों का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश बीते दिनों शमसाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला से ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हुए थे। पूछताछ में उन्होंने दूसरे सर्किल में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे और लूट की गई 10 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है।

पुलिस की कार्रवाई पर अधिकारियों का बयान
एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश इरादत नगर की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब बदमाश नहीं रुके, तो मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

इलाके में सुरक्षा का आश्वासन
मुठभेड़ और बदमाशों की गिरफ्तारी से इलाके में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है। एसीपी ने कहा कि इस घटना से क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। पुलिस अब अन्य वारदातों में इन बदमाशों की संलिप्तता की जांच कर रही है।

मुठभेड़ और गिरफ्तारियों के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली 
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारियों के बाद स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस की सक्रियता और तेज कार्रवाई की सराहना की है। वहीं, पुलिस ने अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प दोहराया है। यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश भी देती है। मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़े : अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर : नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया, PWD ने नोटिस के बाद की कार्रवाई

Also Read

डेढ़ साल की बच्ची के रेपिस्ट को जिंदगी भर जेल में रहना होगा, कोर्ट ने कहा- रियायत का कोई औचित्य नहीं

11 Dec 2024 09:44 PM

फिरोजाबाद पांच महीने में इंसाफ : डेढ़ साल की बच्ची के रेपिस्ट को जिंदगी भर जेल में रहना होगा, कोर्ट ने कहा- रियायत का कोई औचित्य नहीं

फिरोजाबाद में स्पेशल पॉस्को कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक अति अबोध बालिका, जिसकी उम्र महज डेढ़ साल है। वह अभी ठीक से अपने माता-पिता को भी जानती-पहचानती नहीं होगी। उसके साथ 20 साल के व्यक्ति ने अत्यंत वीभत्स तरीके से अपनी काम पिपासा शांत करने के लिए न केवल बलात्कार किया, ब... और पढ़ें