बदलता उत्तर प्रदेश : हरनंदीपुरम बनेगा देश का नंबर वन हाईटेक टाउनशिप

हरनंदीपुरम बनेगा देश का नंबर वन हाईटेक टाउनशिप
UPT | हरनंदीपुरम हर मामले में हाईटेक टाउनशिप बनेगी

Dec 12, 2024 09:11

हरनंदीपुरम में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उद्यमियों के लिए अलग से हरनंदीपुरम में सेक्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शहर में रहने वाले लोगों को प्रदूषण मुक्त माहौल मिलेगा।

Dec 12, 2024 09:11

Short Highlights
  • एक क्लिक पर मिलेगा संपत्ति के बारे में पूरा ब्योरा
  • कंपनियां भी मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखकर डीपीआर के लिए दे रही पीपीटी
  • बेसिक सुविधाओं के साथ कनेक्टिविटी और मेडिकल पर भी ध्यान
Ghaziabad News : गाजियाबाद का हरनंदीपुरम हर मामले में हाईटेक टाउनशिप बनेगी। हरनंदीपुरम को ऐसा बनाने की तैयारी है कि बड़े से बड़े मेट्रो शहरों की सुविधाएं भी उसके आगे फेल हो जाएंगी।

नया शहर हरनंदीपुरम बसाने की तैयारी तेज
हरनंदीपुरम की डीपीआर प्रजेंटेशन देने वाली कंपनियों को भी इसके बारे में ता दिया कि वो इन सभी चीजों का ध्यान रखकर ही अपना पीपीटी प्लान तैयार करें। हरनंदीपुरम की डीपीआर के लिए कंपनियों ने प्रजेंटेशन भी इसी को ध्यान में रखकर दिया है। गाजियाबाद में नया शहर हरनंदीपुरम बसाने की तैयारी तेज हो गई है। हरनंदीपुरम शहर पूरी तरह से हाईटेक होगा।

हर घर और प्रॉपर्टी की अपनी अलग यूनिक आईडी
यहां हर घर और प्रॉपर्टी की अपनी अलग यूनिक आईडी होगी। उससे लॉगइन करते ही प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी मिलेगी। प्रॉपर्टी का हाउस टैक्स और इसके बिल कब जमा हुए हैं और उस पर कितना बकाया है। इन सबकी डिटेल एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। यहां तक कि मकान और संपत्ति के बिजली और पानी संबंधित बिल जमा करने के लिए इसी यूनिक आईडी पर सुविधा होगी जाएगी।

ऐप में यूनिक आईडी डालने पर सारी डिटेल
इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। उसका एक ऐप होगा। ऐप में यूनिक आईडी डालने पर सारी डिटेल सामने आ जाएगी। इस प्रकार की सुविधा मिलने पर किसी भी प्रकार के टैक्स या अन्य शुल्क जमा करने को लेकर होने वाले विवाद भी समाप्त हो सकेंगे।

कनेक्टिविटी हाइवे से लेकर प्रमुख मार्गों से अच्छी हो
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि हरनंदीपुरम को इस प्रकार से विकसित किया जाने का प्लान है कि इसकी न केवल कनेक्टिविटी हाइवे से लेकर प्रमुख मार्गों से अच्छी हो बल्कि बेसिक सुविधाओं के साथ लोगों को वहां मनोरंजन और मेडिकल जैसी की सुविधाएं भी मिले।

हरनंदीपुरम में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध
हरनंदीपुरम में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उद्यमियों के लिए अलग से हरनंदीपुरम में सेक्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शहर में रहने वाले लोगों को प्रदूषण मुक्त माहौल मिलेगा। हरनंदीपुरम की चौड़ी सड़कें और राजधानी दिल्ली समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर जाने के लिए हर तरफ से बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी। हरनंदीपुरम में ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए ध्यान में रखकर पहले से प्रबंध किए जाएंगे।

Also Read

मातृभाषा हमारे भाव की भाषा, नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ें

12 Dec 2024 10:41 AM

मेरठ भारतीय भाषा दिवस 2024 : मातृभाषा हमारे भाव की भाषा, नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ें

भारतीय भाषा दिवस 2024 के अवसर पर 'भारतीय भाषाएं और लिपियां' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। और पढ़ें