शिकोहाबाद ओवरब्रिज के नीचे बन रही चौपाटी को लेकर एनएचएआई और नगरपालिका के अधिकारियों के बीच जमकर तकरार हुई। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि ओवरब्रिज के नीचे काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
चौपाटी को लेकर तकरार : ओवरब्रिज के नीचे काफी देर तक हंगामा, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मारपीट की कोशिश
Oct 03, 2024 19:45
Oct 03, 2024 19:45
अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही
मामला तब बढ़ा जब एनएचएआई के अधिकारियों ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सात दिनों के भीतर इस अवैध चौपाटी को नहीं हटाया गया, तो एनएचएआई इसे खुद हटवाएगी। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारी आगरा के लिए रवाना हो गए।
दरअसल, शिकोहाबाद ओवरब्रिज के नीचे एक ब्लॉक को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका से कहा गया था कि चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाए। कुछ महीने पहले, नगरपालिका ने इस ब्लॉक का जिम्मा सुभाष तिराहा स्थित एक होटल मालिक को सौंप दिया था, लेकिन होटल मालिक ने वहां चौपाटी का निर्माण शुरू कर दिया, जिसे एनएचएआई ने अवैध करार देते हुए नगरपालिका को नोटिस भेजा था।
गुरुवार को एनएचएआई की पार्थ कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश तिवारी और इंडियन रोड बिल्ड (आईआरबी) के ओमप्रकाश मीणा सहित अन्य कर्मचारी शिकोहाबाद पहुंचे। उनके पहुंचते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता और कुछ अन्य पार्षद भी वहां आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हो
गई।
अवैध रूप से बनाई जा रही चौपाटी का विरोध कर रहे एनएचएआई के अधिकारी
एनएचएआई के अधिकारी अवैध रूप से बनाई जा रही चौपाटी का विरोध कर रहे थे, जबकि अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि कमिश्नर और डीएम के आदेश पर यह चौपाटी खुलवाई जा रही है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय तक विवाद चलता रहा, जिसके चलते वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। अंततः एनएचएआई के अधिकारियों ने सात दिन का समय देकर अवैध चौपाटी को हटाने की चेतावनी दी और वे आगरा के लिए रवाना हो गए। यह मामला अभी गर्माया हुआ है, और आगामी दिनों में देखना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
21 Dec 2024 06:42 PM
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी.... और पढ़ें