जिलाधिकारी ने मार्गश्रीइंटरप्राइजेज फैक्ट्री प्रांगण में किया पौधरोपण। जिलाधिकारी ने फैक्ट्री में बनने वाले सामानों का बारीकी से किया निरीक्षण
Firozabad News : जिलाधिकारी ने मार्गश्री इंटरप्राइजेज में किया पौधरोपण और फैक्ट्री का निरीक्षण
Aug 02, 2024 20:49
Aug 02, 2024 20:49
सामानों की नक्काशी के बारे में बताया
निरीक्षण के दौरान, उद्यमी सिंह राज यादव ने जिलाधिकारी को अपनी फैक्ट्री में निर्मित कांच के सामानों की नक्काशी और उनके निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने इस कारीगरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सुझाव दिया कि ग्रामीण महिलाओं को भी इस उद्योग से जोड़ा जाए ताकि उनकी कला को प्रोत्साहन मिले और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
100 से 200 महिलाओं को दी ट्रेनिंग
उद्यमियों ने जिलाधिकारी को जनपद में चल रहे हैंडीक्राफ्ट कांच उद्योग की जानकारी दी और बताया कि 100 से 200 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कुछ समस्याएं भी उठाईं, जैसे भूमि सम्बंधी मुद्दे, बिजली की कटौती, पानी की निकासी की समस्याएं और सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता।
समस्याओं के समाधान का आश्वासन
जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहे और प्रस्तावित स्वतंत्र फीडर की व्यवस्था शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने उद्योग क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स लगाने की भी बात की। जिलाधिकारी के साथ इस दौरे पर उप जिलाधिकारी टूण्डला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और फैक्ट्री के प्रमुख उद्यमी भी उपस्थित थे।
Also Read
30 Oct 2024 03:00 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत राम वेद हॉस्पिटल में तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे.... और पढ़ें