फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पुलिस टीम,सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में शातिर लुटेरा मोहन लाल यादव को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, ज्वैलर्स की दुकान में की थी लूट
Dec 01, 2024 10:16
Dec 01, 2024 10:16
घटना का विवरण
बीती रात्रि सिरसागंज पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि मोहनलाल यादव भागने की फिराक में है। मुखबिर के इस खुलासे के बाद पुलिस टीम ने नगला खंगर रोड पर घेराबंदी शुरू की। जैसे ही एक मोटरसाइकिल सामने आई, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।
तीव्र मुठभेड़
संदिग्ध अपराधी ने पुलिस के इशारे की अवहेलना करते हुए मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोहनलाल के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए मोहनलाल यादव को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने उसकी निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की है।
अपराध का इतिहास
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मोहनलाल यादव एक खतरनाक अपराधी है। उसने एक दिन पहले ही सिरसागंज बाजार में एक ज्वैलरी दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर 50 हजार रुपये की लूट की थी। पुलिस ने मोहनलाल यादव के खिलाफ कई गंभीर अपराधों में मामला दर्ज किया है। उसके विरुद्ध विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Also Read
4 Dec 2024 12:49 PM
डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेसलर रिंकू सिंह राजपूत ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए। भक्ति-भाव से भरे रिंकू ने इसे आत्मिक शांति का अनुभव बताया और ठाकुर जी की कृपा के प्रति आभार जताया। और पढ़ें