भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने टप्पल में किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है, बुधवार को वह अलीगढ़ के टप्पल पहुंचे थे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा : किसानों को हक से किया जा रहा वंचित, नोएडा के जीरो पॉइंट जाने से रोका
Dec 04, 2024 14:15
Dec 04, 2024 14:15
- प्रशासन पर किसानों को घरों में कैद रखने का आरोप
- भूमि अधिग्रहण और मुआवजे का मुद्दा
- नोएडा जीरो पॉइंट पर किसानों को जाने से रोका
प्रशासन पर किसानों को घरों में कैद रखने का आरोप
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने किसानों को घरों में कैद कर दिया है और आंदोलन में शामिल होने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, कब तक हमें घरों में बंद रखेंगे? किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, न कि उनकी आवाज को दबाना।
भूमि अधिग्रहण और मुआवजे का मुद्दा
टिकैत ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद किसानों को 64% अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खाली पड़ी जमीनों और खलिहानों पर भी कब्जा किया जा रहा है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट गहरा रहा है।
नोएडा जीरो पॉइंट पर किसानों को जाने से रोका
राकेश टिकैत ने घोषणा की कि नोएडा जीरो पॉइंट पर किसानों की एक बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है । उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार से बातचीत केवल किसानों की कमेटी करेगी। टिकैत ने प्रशासन से हिरासत में लिए गए किसानों की तुरंत रिहाई की मांग की और कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। टप्पल में विजय तालान के आवास पर सैकड़ों किसान इकट्ठा हुए। किसानों ने प्रशासन की कार्रवाई पर गुस्सा जताते हुए नारेबाजी की । टिकैत ने किसानों से संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया है ।
भारी पुलिस फोर्स तैनात
राकेश टिकैत की टप्पल में उपस्थिति और आंदोलन की खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात कर दिया। पुलिस किसानों को नोएडा जीरो पॉइंट पर जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी है । राकेश टिकैत और किसान संगठनों ने साफ कहा है कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन और तेज होगा। किसानों का कहना है कि उनके अधिकारों की लड़ाई कोई भी शक्ति रोक नहीं सकती।
Also Read
4 Dec 2024 09:09 PM
AMU के दो छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शोध के लिए स्पेन जा रहे है। दो नों छा6 मैड्रिड में तीन महीने के रिसर्च करेंगे। और पढ़ें