पप्पू यादव ने सरकार पर बोला हमला : कहा- मोदी और योगी के बीच पीएम बनने की लड़ाई, दोनों के बीच सत्ता का संघर्ष...

कहा- मोदी और योगी के बीच पीएम बनने की लड़ाई, दोनों के बीच सत्ता का संघर्ष...
UPT | सांसद पप्पू यादव

Dec 04, 2024 14:25

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल आने की सूचना के बाद संभल में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कांग्रेस नेता जब संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने निकले तो पुलिस ने राहुल और प्रियंका के काफिले को गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका दिया...

Dec 04, 2024 14:25

Sambhal News : राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल आने की सूचना के बाद संभल में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कांग्रेस नेता जब संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने निकले तो पुलिस ने राहुल और प्रियंका के काफिले को गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और नारेबाजी की, "राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।" इस दौरान शाही जामा मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 

पीएम और सीएम योगी में हिंदू सम्राट बनने की लड़ाई है
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने और नफरत को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें यह करने नहीं दे रही है। यह लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच की है। दोनों के बीच सत्ता का संघर्ष है और इसके बीच आम जनता पिस रही है। यह हिंदू सम्राट बनने की लड़ाई है। पप्पू यादव ने यह आरोप लगाया कि मोदी और योगी की शक्ति की होड़ में जनता के मुद्दे पीछे छूट गए हैं।

विपक्ष ने भी सरकार की आलोचना
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में विपक्षी नेताओं को शांतिपूर्वक काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। 30 नवंबर को समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय डेलीगेशन को भी संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने जाने से रोका गया था। सपा नेताओं ने कहा कि वे शांति से पीड़ितों से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया।



विपक्षी नेताओं को अभियान चलाने पर रोका
संभल हिंसा पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया विपक्षी नेताओं का मानना है कि सरकार विपक्षी नेताओं को अपने अभियान चलाने से रोक रही है जिससे लोकतंत्र को खतरा हो सकता है। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "हम शांति से अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें बलपूर्वक रोक लिया। यह लोकतंत्र की हत्या है।

यह है संभल मामला
संभल में हिंसा जब हुई तब शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान उग्र भीड़ ने पथराव किया। इसके बाद उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 2750 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें अधिकांश अज्ञात हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का भी इस हिंसा में नाम सामने आया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार मामले को गंभीरता से नहीं ले रही और विपक्षी नेताओं को स्वतंत्र रूप से काम करने से रोकने की कोशिश कर रही है।

Also Read

TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

4 Dec 2024 09:52 PM

मुरादाबाद Moradabad News : TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें