फिरोजाबाद के ग्राम मदावली तहसील टूण्डला स्थित बृहद गौसंरक्षण केन्द्र में गौवंशों की मृत्यु होने पर मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश...
फिरोजाबाद न्यूज : डीएम के निर्देश पर एनजीओ प्रमुख के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है कारण
May 28, 2024 22:45
May 28, 2024 22:45
उत्तम प्रकृति आयुर्वेद शोध संस्थान कर रहा था संचालन
टीम ने अपने निरीक्षण में पाया कि बृहद गौसंरक्षण केन्द्र मदावली का संचालन करने वाली संस्था उत्तम प्रकृति आयुर्वेद शोध संस्थान, स्टेशन रोड टूण्डला के अध्यक्ष पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे। गौशाला का संचालन 1 जुलाई 2023 से एनजीओ द्वारा किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर डा सत्येन्द्र कुमार ( उपमुख्य चिकित्साधिकारी वेटेनरी हॉस्पीटल टूण्डला ) द्वारा प्रभात रंजन (खण्ड विकास अधिकारी टूण्डला ) के साथ थाना टूण्डला पर तहरीर दी गयी थी।
एनजीओ प्रमुख को किया गया गिरफ्तार
इधर लॉगबुक पंजिका के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि 24 मई को गौशाला में 2 गौवंशों की मृत्यु, 25 मई को 2 गौवंश की मृत्यु तथा 26 मई को 1 गौवंश की मृत्यु हुई है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सतेन्द्र कुमार निगम के अनुसार 3 गौवंश वृद्ध थे, 2 गौवंश ग्राम पंचायत चुल्हावली तथा नगला कलुआ के ऊसर से बीमार व मरणासन्न अवस्था में लाये गये थे। जानकारी में आया कि वहां उपस्थित केयर टेकर पप्पू द्वारा बताया गया कि एक ही बार चारा एवं भूसा दिया गया है। इधर अभियुक्त पंकज शर्मा निवासी 21, सरस्वती कॉलोनी, स्टेशन रोड टूण्डला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है ।
Also Read
23 Nov 2024 08:07 PM
वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें