अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन : गाजियाबाद के जिला जज पर कार्रवाई की मांग, जमकर की नारेबाजी

गाजियाबाद के जिला जज पर कार्रवाई की मांग, जमकर की नारेबाजी
UPT | अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Nov 05, 2024 19:39

फिरोजाबाद में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप-जिलाधिकारी शिकोहाबाद को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है

Nov 05, 2024 19:39

Firzoabad News : फिरोजाबाद में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप-जिलाधिकारी शिकोहाबाद को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और कार्य बहिष्कार किया।

जिला जज पर कार्रवाई की मांग
इसके बाद, उम्मेद बाबू महासचिव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शिकोहाबाद को सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि आज सात दिन हो चुके हैं, गाजियाबाद जिला जज और वहां के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि वीडियो फुटेज से यह स्पष्ट हो रहा है कि जिला जज पुलिस के साथ मिलकर अधिवक्ताओं को कोर्ट रूम में पीटवा रहे हैं और पुलिस निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज कर रही है। गाजियाबाद के अधिवक्ता लाठीचार्ज में घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हमारी बार एसोसिएशन का समर्थन गाजियाबाद वार एसोसिएशन को है।

कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस मौके पर हरिओम यादव, उम्मेद बाबू, शिवकुमार शर्मा, अशोक यादव, कपिल श्रीवास्तव, ब्रजेश चंद्र, श्यामबाबू, के.पी. सिंह, सुनील श्रीवास्तव, दिनेश, बी.एस. चौहान, सुभाष चंद्र, योगेंद्र उर्फ बन्टी, गौरव यादव, राघवेन्द्र, अखिलेश यादव, विनोद, अनिल, अशवनी, जय कुमार, कमलेश राजपूत, पंकज वघेल, महादेव राजपूत, निशचल श्रीवास्तव, रामभरत, विनय यादव, अवनीश, रक्षपाल सिंह, सर्वेश, महेश कुलश्रेष्ठ, कुलदीप सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Also Read

रोज पहुंच रहे रैबीज के 400 मरीज, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

5 Nov 2024 08:36 PM

आगरा जिला अस्पताल में घूम रहे आवारा कुत्ते : रोज पहुंच रहे रैबीज के 400 मरीज, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

आगरा में विवादों में रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। कहने को तो यह अस्पताल जिले के साथ-साथ बाहरी जनपदों के मरीजों के लिए भी इलाज की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन अब यह अस्पताल कुत्तों के लिए भी प्रसिद्ध हो गया है। और पढ़ें