फिरोजाबाद जिला न्यायालय ने 20 साल से चल रहे एक पॉस्को और दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की सजा और 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया है...
Firozabad News : दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 30 हजार रुपये का लगा जुर्माना
Dec 23, 2024 19:21
Dec 23, 2024 19:21
पुलिस ने जमा किए ठोस साक्ष्य
गौरतलब है कि मुकदमे के दौरान फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जमा किए गए ठोस साक्ष्यों और प्रभावी पैरवी के कारण न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में न्यायालय में दायर किए गए साक्ष्य ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को संभव बनाया। पुलिस की मॉनिटरिंग सेल और विशेष लोक अभियोजक कमल सिंह और कोर्ट के पैरोकार एच.सी. वेदपाल सिंह ने मामले को मजबूती से प्रस्तुत किया, जिससे आरोपी को सजा मिल सकी।
अरोपी को मिली सजा
वहीं विशेष न्यायाधीश राजीव सिंह ने कोर्ट नंबर 3 फिरोजाबाद में इस मामले की सुनवाई की और आरोपी को 20 साल की कठोर सजा और 30,000 रुपये का जुर्माना दिया। न्यायालय ने मामले में आरोपी को 20 साल की सजा और 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें- Etawah News : अखिलेश यादव बोले-जो सत्ता में होता है वो तानाशाह होता है, रामायण में रावण जबकि महाभारत में कंस और दुर्योधन
Also Read
23 Dec 2024 09:18 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना छत्ता क्षेत्र में रविवार को रोगटे खड़े करने वाली घटना को अंजाम दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा... और पढ़ें