आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना छत्ता क्षेत्र में रविवार को रोगटे खड़े करने वाली घटना को अंजाम दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...
Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना छत्ता क्षेत्र में रविवार को रोंगटे खड़े करने वाली घटना को अंजाम दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। यह घटना रामबाग के पास हुई, जहां ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक और दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस गए।
वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रक चालक ने बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ता रहा, जबकि युवक जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे। अन्य वाहन चालकों ने ट्रक को ओवरटेक करके रोका और चालक को उतारकर भीड़ ने उसे जमकर पीटा। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में एक पीड़ित का नाम जाकिर बताया जा रहा है। यह पूरी घटना थाना छत्ता के वाटर वर्क्स से जुड़ी हुई है।
पीड़ित जाकिर ने बताया कि वह बिजली घर पर खाना खाने गए हुए थे वहां से बाइक से लौट रहे थे। उन्होंने यू टर्न लिया। जैसे ही यू टर्न लिया वहां पर खडे ट्रक ने अचानक अपना ट्रक स्टार्ट किया और हमें अपने चपेटे में ले लिया। उन्होंने कहा कि हम लोग चकते चलते रहे लेकिन उसने अपना ट्रक नहीं रोका। करीब 500 मीटर तक वह हमारी बाइक को घसीट हुए वाटर वर्क्स चौराहे तक ले गया। वहां पर तमाम ऑटो और कैंटर वाले खड़े हुए थे जिसके चलते उसे रोक लिया गया। पीड़ित इस दौरान तमाम बाइक पर सवार युवकों ने ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका।
आरोपी चालक गिरफ्तार
वहीं एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।